आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर
- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी
- लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां
उदयपुर. मादक पदार्थों की तस्करी रोकने वाले अधिकारी अब लोगों को डरा-धमका कर अवैध रूप से वसूलियां करने में लगे हुए हैं। आबकारी विभाग में जिनके पास तस्करी रोकने का मूल काम हैं, वे ही अब उगाही के चक्कर में लगे हुए हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस तरह के कई अधिकारियों को रंगे हाथ ट्रेप भी किया है। उदयपुर में ही आबकारी निरोधक दल के प्रहाराधिकारी को तीस हजार रुपए की मंथली लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी विभिन्न जिलों में इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है, जिसमें आबकारी विभाग के निरीक्षक व प्रहाराधिकारी रिश्वत लेते ट्रेप हुए हैं।#In Udaipur, the po of the epf excise team was arrested acb for taking monthly
ढाबा संचालक को धमकी देकर रुपए वसूले
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि उदयपुर (UDAIPUR) एसीबी (ACB) यूनिट ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी थाने के प्रहराधिकारी रविंद्रसिंह खींची को रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया। आरोपी मावली में आबकारी थाने का प्रहराधिकारी का था। उसने ढाबा संचालक को मादक पदार्थों के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 30 हजार मंथली मांगी। एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
धमकाते हुए जेब से 47 हजार ले गया पीओ
अधिकारी बताते हैं कि मेनार निवासी जीवनलाल मेनाारिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि आबकारी (EXCISE) में मावली प्रहराधिकारी (PO) रवीन्द्रसिंह खींची उसे लगातार अवैध रूप से डोडा-चूरा व शराब बेचने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था। परिवादी का मेनार चौराहे पर ढाबा है। प्रहराधिकारी उससे 30 हजार मंथली बंदी मांग रहा था। परिवादी को धमकाते हुए करीब 47 हजार जेब से निकालकर ले लिए थे। सत्यापन के बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
भाग गया दलाल वाहन चालक
एसीबी अधिकारियों के अनुसार सोमवार को ट्रेप कार्रवाई करते हुए पीओ को गिरफ्तार किया गया। रविंद्रसिंह को 25 हजार रुपए एवं अनुबंध पर वाहन चलाने वाले चालक बागरोदा भीमल निवासी भैरूसिंह पुत्र भंवरसिंह चुंडावत को ट्रेप किया गया। दलाल वाहन चालक भैरूसिंह कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। एसीबी टीम ने पीओ रवीन्द्रसिंह को पकड़ लिया। उसकी जेब से 21 हजार रुपए रिश्वत राशि बरामद की।#RAJEXCISE