राजस्थानcrime newspalipali police newsrajasthanपाली

टीसी लेने गए छात्र पर तानी अवैध पिस्टल, शिक्षक गिरफ्तार

  • हंगामा करने वाले छात्रों को भी लिया हिरासत में

पाली. गुरुकुल महाविद्यालय में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) लेने आए छात्र (STUDENT) पर शिक्षक (TEACHER) ने देसी पिस्टल तान दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिक्षक को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देसी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त कर लिए। मामला सोजत तहसील (PALI) स्थित स्वामी परमानंद महाविद्यालय का है।

https://rajasthandeep.com/?p=3703 … ट्रक में टायरों के नीचे छिपाई शराब, ऐन गुजरात सीमा पर धर लिए गए… जानिए विस्तृत समाचार… 

विवाद होने पर पिस्टल तान दी
जानकारी के अनुसार बीए की डिग्री पूरी होने पर एक छात्र ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने आया था। कुछ लोग भी उसके साथ थे। इस दौरान छात्र व शिक्षक के बीच विवाद हो गया। इस पर शिक्षक ने देसी पिस्तौल निकाल ली। इससे दोनों पक्षों में माहौल गरमा गया। छात्र व उसके साथियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3698 … आर्थिक तंगी में पिता ने मासूम पुत्र को नहर में फेंका, मौत- रोजगार की तलाश में था और मासूम को मार डाला … जानिए विस्तृत समाचार…

शिक्षक व छात्र गिरफ्तार
मामला बढऩे पर सूचना पुलिस तक पहुंची। इस पर जाब्ता मौके पर पहुचा तथा आरोपी शिक्षक हीरा प्रकाश को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध देसी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। हंगामा करने वाले छात्रों को भी शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3668 …शर्मनाक: मटकी छूने पर शिक्षक ने कर दी बच्चे की पिटाई, मौत- करीब महीनेभर से उपचाररत था बच्चा, अब मामला दर्ज  – आरोपी हिरासत में … जानिए विस्तृत समाचार…

एक दिन पहले हो चुका है झगड़ा
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले छात्र महाविद्यालय आया था। उस समय शिक्षक के साथ झगड़ा हुआ था। आज वह कुछ लोगों को साथ लेकर टीसी लेने आया। इस दौरान प्रिंसीपल वहां नहीं थे। उनको फोन पर टीसी सम्बंधी बात कही। प्रिंसीपल ने कहा दे देंगे, लेकिन इस दौरान छात्र व शिक्षक के बीच विवाद हो गया।#Illegal pistol took out on student who went to take TC, teacher arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button