सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

आबादी पर खतरा: गंवई गलियों से गुजर रहे ओवरलोड ट्रोलर

  • खदानों से निकल रहे पत्थर लदे वाहनों की नहीं हो रही जांच
  • पूर्व के हादसों के बावजूद नहीं प्रशासन नहीं ले रहा सबक
    सिरोही/रेवदर. खदानों से निकल रहे भीमकाय पत्थर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। पत्थर लदे वाहनों से कब कोई हादसा हो जाए कह नहीं सकते। वाहनों को बगैर सेफ्टी प्रबंधों के निकाला जा रहा है। आबादी क्षेत्र से गुजरते हुए अक्सर हादसे भी हो रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। ग्रामीण बताते हैं कि दांतराई, जीरावल, सनपुर समेत गांवों में ट्रोलर पलटने या टकराने से ग्रेनाइट के ब्लॉक नीचे गिर चुके हैं। पूर्व के इन हादसों के बावजूद कोई सबक नहीं लिया जा रहा।#Sirohi/Revdar. Huge stone laden vehicles being taken out of mines without safety arrangements

https://rajasthandeep.com/?p=4750… बढ़ रहा कोरोना संक्रमण: चौबीस घंटों में 400 केस, दो की मौत- प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस करीब चार हजार… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रेनाइट खदानों से रोज ही दर्जनों वाहन निकल रहे हैं। आवागमन आबादी क्षेत्र एवं संकरी गलियों से भी हो रहा है। ओवरलोड पत्थर लदे वाहन अमूूमन बगैर सेफ्टी ही संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस (POLICE), परिवहन (TRANSPORT) एवं खनिज विभाग (MINSE) अधिकारियों को शिकायत के बावजूद न तो इन वाहनों पर अंकुश लग रहा है और न कार्रवाई हो रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=4741… विदेशी कोयले के काले कारोबार में करोड़ों के वारे-न्यारे- जालोर-पाली समेत प्रदेश के  छह जिलों में क्राइम ब्रांच की छापेमारी … जानिए विस्तृत समाचार… 

खदानों के सटे गांवों में हर समय खतरा
रेवदर क्षेत्र में कई गांवों के आसपास खदानें हैं, जहां से ब्लॉक लेकर अन्य जिलों तक पहुंचाए जा रहे हैं। अधिकतर वाहन जालोर की ओर निकलते हैं। सिरोही व जोधपुर मार्ग पर भी कई वाहन निकल रहे हैं। लिहाजा खदानों से सटे रेवदर क्षेत्र के कई गांव इस समस्या से रूबरू हो रहे हैं। सियाकरा, सनपुर, सिलदर, दांतराई, जीरावल, (JIRAWAL_SILDAR) नागाणी, सेलवाड़ा (SANPUR_SELWARA) समेत कई गांवों में हर समय हादसे का खतरा मंडराया रहता है।

https://rajasthandeep.com/?p=4736… हाईवे पर चलते ट्रोलर में लगी आग- तेज गर्मी में वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग का अंदेशा… जानिए विस्तृत समाचार…

हाल ही के वे हादसे, जिनमें जान बच गई
ग्रामीणों ने बताया कि महीनेभर पहले दांतराई (DANTRAI_REODAR) गांव में एक हादसा हो चुका है। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास मोड़ में ब्लॉक लदे ट्रोलर का टायर फट गया था। गनीमत रही कि पत्थर नीचे नहीं गिरा, अन्यथा बड़े हादसे से इनकार नहीं कर सकते थे। इसी तरह कुछ माह पहले सनपुर में बेकाबू ट्रोलर स्कूल की चारदीवारी से टकरा चुका है। जीरावल में सड़क से गुजर रही कार पर बड़ा पत्थर गिर चुका है। राहतजनक रहा कि कार सवार लोग मामूली रूप से ही घायल हुए। इस तरह के हादसों के बावजूद बगैर सेफ्टी प्रबंध वाहन दौड़ रहे हैं, लेकिन महकमे मेहरबान बने हुए हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=4744 … बाइक की तलाश में निकली पुलिस के हाथ लगा चोर गिरोह-  चोरी कर बेचने तक पूरा गिरोह, अन्य वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button