
- जिला मुख्यालय पर जल संकट से जूझ रहे शहरवासी
- जलापूर्ति गड़बड़ाई और टैंकरों से भी नहीं मिल रहा पानी
सिरोही. जिला मुख्यालय पर जल संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है। कई मोहल्लों में स्थित काफी गंभीर हो चुकी है। बस स्टैंड के पास अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले मोहल्ले में पिछले कई दिनों से गंभीर जलसंकट बना हुआ है। जलापूर्ति के लिए लगाया गया टैंकर यहां तीन दिन में एक बार आ रहा है। उसमें भी महज तीन बाल्टी पानी ही मिल रहा है वह भी खारा। शहरवासियों ने आरोप लगाया कि यह पानी न तो पीने लायक है और न सफाई के काम आ रहा है। ऐसे में पानी के लिए भटकने की मजबूरी बनी हुई है।
समय पर पर्याप्त जल देने की मांग
दक्षिणी मेघवालवास के बाशिंदों ने इस सम्बंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इसमें समय पर व पर्याप्त जलापूर्ति किए जाने की मांग रखी। शहरवासियों ने बताया कि समय पर पानी नहीं मिलने से मुश्किल झेलनी पड़ रही है। लम्बे समय से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
जिम्मेदरों पर बेपरवाही बरतने का आरोप
शहरवासियों ने बताया कि गत दिनों भी विभाग को अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया गया था। इसमें मांग रखी थी कि किसी अन्य स्रोत से जोड़कर मोहल्ले में जलापूर्ति करवाई जाए। लेकिन, अधिकारियों ने बेपरवाही बरती तथा सरजावाव में पानी नहीं होने की बात कहते हुए समस्या का समाधान नहीं किया।
… नहीं तो आंदोलन छेडऩे की चेतावनी
मोहल्लेवासियों ने ज्ञापन में बताया कि अनुसूचित जाति बाहुल्य व आर्थिक रूप से कमजोर लोग होने से महंगी दरों पर पानी खरीदने में असमर्थ है। ऐसे में जलसंकट का समाधान जल्द से जल्द किए जाने की मांग रखी है। साथ ही समाधान नहीं होने पर अधिकारियों को आंदोलन छेडऩे की चेतावनी भी दी है।#sirohi.Getting three buckets of water once in three days, that too saline