सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान
आबूरोड में चला रहे केसिनो, जुआरी गिरफ्तार
- मानपुर के ओपेरा सिटी में कार्रवाई, मशीनें भी जब्त
सिरोही/आबूरोड. जुआ खेलने के शौकीन अब हाईटेक होते जा रहे हैं। आबूरोड में जहां गुजरात के पर्यटक भी आते हैं, यहां जुआघर संचालित किए जा रहे हैं। इनको पूरी सुविधाएं देने के लिए केसिनो चलाए जा रहे हैं। मानपुर के ओपेरा सिटी में पुलिस ने ऐसे ही एक जुआघर पर कार्रवाई की। मौके से मशीनें व दांव पर लगाई राशि जब्त कर ली गई। वहीं, कुछ जुआरी भी गिरफ्तार किए गए हैं। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी के सुपरविजन में एवं शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में हुई।#sirohi-Casinos running in Abu Road, gamblers arrested
पुलिस की देर रात कार्रवाई
पुलिस के अनुसार देर रात यह कार्रवाई की गई। मानपुर में केसिनो पर दबिश देकर मशीनें जब्त की गई। जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से साढ़े तीन हजार रुपए भी बरामद किए गए।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार टीम ने मानपुर के ओपेरा सीटी में दबिश देकर सात केसिनो मशीन जब्त की। जुआ खेल रहे मानपुर निवासी पिंटू पुत्र जगदीश बजानिया, राजू पुत्र प्रताप भाट, विष्णु पुत्र बाबराराम मेघवाल, उमरनी निवासी चेपाराम पुत्र भेराराम भील, क्यारिया निवासी कालूराम पुत्र नवाराम गरासिया, तलवार नाका निवासी कमलाराम पुत्र देवाराम गरासिया व पालड़ी थाना के बागसीन निवासी महावीरसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया।