जनता की जवाबदेही के प्रति बेपरवाही बरत रहे अफसर

- मुख्यमंत्री को मिले परिवादों पर भी नहीं कर रहे कार्रवाई
- बैठकों से नदारद बेपरवाह 26 अधिकारियों को नोटिस
सिरोही. जिले के अधिकारी बेपरवाह होते जा रहे हैं। जनता से जुड़े विभागों में ही समय पर काम नहीं हो रहे। बेपरवाही का आलम इतना है कि जनता के प्रति जवाबदेही बरतना तो दूर मुख्यमंत्री से मिले परिवादों पर भी ध्यान नहीं दे रहे। जिला स्तरीय जन सुनवाई व संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। अब जिला कलक्टर ने इस तरह के 26 अधिकारियों को लापरवाही बरतने एव बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं।#sirohi/Officers who are inattentive to public accountability – notice to 26 officers absent from meetings
इसलिए जारी किए नोटिस
जिला स्तर पर मई माह से जनसुनवाई की जा रही है। वहीं, हाल ही में मुख्यमंत्री के आबूरोड प्रवास के दौरान मिले परिवादों पर भी समुचित कार्रवाई नहीं हो पाई। जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को नोटिस जारी किए हंै।
पीडब्ल्यूडी में तो मानों पूरा जिला बेपरवाह
नोटिस के लिहाज से देखा जाए तो पीडब्ल्यूडी में पूरा जिला ही बेपरवाह नजर आता है। सिरोही जिले में विभाग के दो डिविजन है, जिन पर अधीक्षण अभियंता की मॉनिटरिंग रहती है। एसई के साथ ही दोनों डिविजन के एक्सईएन को भी नोटिस मिला है। उल्लेखनीय है जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं आबूरोड व सिरोही के अधिशाषी अभियंताओं को इस तरह के नोटिस जारी किए हैं।
इन अधिकारियों को थमाए गए नोटिस
जिला कलक्टर ने सिरोही नगर परिषद के आयुक्त, खनिज अभियंता, रेवदर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, पिंडवाड़ा व आबूरोड विकास अधिकारी, रीको आबूरोड के क्षेत्रीय प्रबंधक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं आबूरोड व सिरोही के अधिशाषी अभियंता, आरयूपीआईपी के सहायक अभियंता, पिंडवाड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य, पिंडवाड़ा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी, पिंडवाड़ा तहसीलदार, एसएमएसए के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार, राजस्थान राज्य कॉ-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), सिरोही अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी, डिस्कॉम आबूरोड (ग्रामीण) व रेवदर के सहायक अभियंता, सिरोही ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
नदारद रहने पर इनको भी नोटिस
इसी प्रकार जिला स्तरीय जन सुनवाई व संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को भी नोटिस दिए गए हैं। इसमें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, मत्स्य विकास अधिकारी एवं कारखाना बॉयलर्स निरीक्षक तथा संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से अधिक लॉग इन नहीं करने पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक व वॉटरशेड विकास एवं मृदा संरक्षण के कनिष्ठ अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।