सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

आबूरोड में फिर मिली नकली शराब, खेत के बाड़े से बड़ी खेप जब्त

  • साख बचाने के लिए आबकारी ने पूरा जाब्ता लगा कर दिखाई कार्रवाई

सिरोही. आबूरोड में एक बार फिर नकली शराब का जखीरा बरामद किया गया है। इस बार आबकारी ने अपनी साख बचाने के लिए कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबूरोड क्षेत्र के वासड़ा गांव स्थित एक खेत पर दबिश देकर नकली शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है।

जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि वासड़ा गांव में महेंद्रसिंह पुत्र बाबूसिंह राजपूत के कब्जेशुदा खेत पर दबिश दी गई। यहां बाड़े में रखे चारे में छिपाकर रखी गई करीब 25 कर्टन विभिन्न विदेशी ब्रांड की शराब बरामद की गई। कुल 300 बोतलें मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

https://tinyurl.com/bdhpx69t … मुंडारा में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के घर शोक व्यक्त करने आईं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एस्कॉर्ट वाहन पलटा- सात पुलिसकर्मी घायल- जोधपुर जाते समय बाली के पास हादसा… जानिए विस्तृत समाचार…

सवाल उठने लगे तो कार्रवाई दर्शाई
गत दिनों राजसमंद से आए अधिकारी ने डेरना स्थित शराब की दुकान व गोदाम से नकली शराब बरामद की थी। इसके बाद आबकारी के स्थानीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा। इस पर तत्काल जिलेभर का जाब्ता तैनात कर वासड़ा में एक कार्रवाई की गई।

https://tinyurl.com/2d5mp3pz … … तो क्या किसी की मौत या बड़ी दुखांतिका का इंतजार है- नकली शराब मिलने के बावजूद किसी की जिम्मेदारी तय नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी तय नहीं हो रही जिम्मेदारी
आबूरोड क्षेत्र में नकली शराब की खेप बिकने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद आबकारी महकमा किसी की जिम्मेदारी तय नहीं कर रहा। डेरना व वासड़ा में नकली शराब मिलना स्थानीय आबकारी निरीक्षक व प्रहराधिकारी की बेपरवाही मानी जानी चाहिए, लेकिन महकमा पता नहीं किन कारणों से चुप्पी साधे बैठा है।

https://tinyurl.com/3radktbw … आखिर क्यों चुप है आबकारी अधिकारी- शराब तस्करी को शह दे रही चुप्पी- अवैध रूप से पार हो रही सरकारी शराब  … जानिए विस्तृत समाचार…

कार्य में बेपरवाही से तस्करों को मिल रही शह
आबूरोड में तैनात निरीक्षक व प्रहराधिकारी निरंतर दबिश या निरीक्षण सम्बंधी कार्य करते तो संभवतया डेरना की दुकान व वासड़ा के खेत पर नकली शराब का जखीरा नहीं मिलता। कार्य में बेपरवाही के कारण तस्करों को शह मिल रही है और इसकी आड़ में नकली शराब भी आराम से बिक रही है।

https://tinyurl.com/mvx2d3a5 …  सरकारी ठेके पर बेच रहे नकली शराब- अजमेर से आ रहा नकली माल- राजसमंद से आए अधिकारी ने आबूरोड में की कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार…

पूरे जिले का जाब्ता तैनात कर दिया
अधिकारी बताते हैं कि जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है। इसमें आबूरोड आबकारी निरीक्षक रविन्द्रप्रताप सिंह, सिरोही निरीक्षक आशीष शर्मा, रेवदर निरीक्षक सुमितकुमार, आबूरोड प्रहराधिकारी देवाराम चौधरी, सिरोही प्रहराधिकरी लेखराज गहलोत मय जाब्ता का विशेष सहयोग बताया गया है।

https://tinyurl.com/2s369sm7 …उन्हें इनपुट मिल गया और ये खाली हाथ- सिरोही आबकारी को नजर नहीं आई नकली शराब, कहीं मिलीभगत तो नहीं! … जानिए विस्तृत समाचार…

राजस्थान दीप ने उठाया मामला
उल्लेखनीय है कि राजस्थान दीप ने इस मामले को सिलसिलेवार तरीके से उठाते हुए आबकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। इसमें बताया कि आबकारी के स्थानीय अधिकारी बेपरवाही से कार्य कर रहे हैं, जिससे तस्करों को शह मिल रही है। वहीं, नकली शराब भी आसानी से बिक रही है। यहां तक कि आबकारी ने बेपरवाह अधिकारियों व कार्मिकों की जिम्मेदारी तक तय नहीं की है।
https://tinyurl.com/47ehmp4e … लोकेशन में दिखाया गोदाम और लगाया शराब ठेका- पंचायत की शिकायत के बावजूद ताक पर कायदे- आबकारी महकमे की मिलीभगत से चल रही अवैध दुकानें…

https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें  … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button