- हाईवे पर हादसे रोकने के लिए खास प्रयासों की जरूरत
- ब्लैक स्पॉट सुधारने की दिशा में कार्य करने की दरकार
सिरोही. हाईवे पर हादसों की बढ़ोतरी चिंताजनक है। आबूरोड, रेवदर व मंडार एक तरह से ब्लैक स्पॉट बन रहे हैं। हादसों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाने एवं ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधारने की दिशा में लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसी तरह की बात सामने आई। जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया।#Aburoad, Reodar and Mandar are becoming black spots of accidents
चिह्नित किए जाएं ब्लैक स्पॉट
सांसद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। दुपहिया वाहनों पर हेलमेट व चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट सुनिश्चित किया जाएं। जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं अधिक हुई है उन स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में पहचान कर उनके सुधार से संबंधित कार्य किए जाएं। फोरलेन पर होने वाली दुर्घटनाओं में एलएनटी की ओर से जाने वाली कार्रवाई को लेकर समीक्षा की।
राजमार्गों पर गलत कट बंद करने के निर्देश
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर गलत दिशा में आवागमन के लिए बनाए कट बंद करने के निर्देश दिए। कहा कि गलत दिशा में बने कट दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। इसलिए ऐसे स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड भी लगाए जाएं। विस्तृत चर्चा के बाद आबूरोड में हनुमान टेकरी व मंडार एवं रेवदर को ब्लैक स्पॉट घोषित किए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे रेवदर व मंडार में यातायात बाइपास से किया जा सके तथा दुर्घटनाओं में कमी आए।#District level road safety committee meeting held under the chairmanship of MP Devji Patel
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें
सांसद ने दूरस्थ क्षेत्रों की ग्रामीण सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भी निर्देश दिए। कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी यातायात नियमों की जानकारी दी जाएं। उन्होंने ट्रकों की नंबर प्लेट स्पष्ट दिखे ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्पष्ट नंबर प्लेट नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। परिवहन एवं पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर समय-समय पर सड़क सुरक्षा संबंधी सेमिनार आयोजित करे, ताकि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी मिल सके।
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
- सांसद ने फोरलेन पर बने शौचालयों के सही रख-रखाव के निर्देश दिए।
- जिले के समस्त टोल पर कार्यरत कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा।
- सभी मार्गों पर सड़क सुरक्षा संबंधित साइन बोर्ड दुर्घटना संभावित क्षेत्र से 100 मीटर पहले लगाए जाने को कहा।
- दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सतत मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की आवश्यकता जताई।
बैठक में इन्होंने दिए सुझाव
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने हादसों की रोकथाम को लेकर कई सुझाव दिए। इस दौरान रेवदर विधायक जगसीराम कोली, विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने सुझाव दिए। वहीं, जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को चिह्नित कर विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए। सिरोही जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर व आबूरोड परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने दुर्घटनाओं में कमी को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.टी.शुभमंगला, डिस्कॉम के एसई केएल मेघवाल, सीएमएचओ डॉ. राजेशकुमार, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश पूनिया, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अजित जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।