सिरोहीjalorepoliticsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थान

आबूरोड से अहमदाबाद के लिए वैकल्पिक रेल लाइन की मंजूरी

  • आबूरोड-अम्बाजी-तारंगाहिल के लिए बिछेगी नई रेल लाइन
  • करीब 117 किमी के इस कार्य पर आएगी 2800 करोड़ लागत

सिरोही. आबूरोड से अहमदाबाद के लिए अब नई कनेक्टिविटी के द्वार खुल रहे हैं। धार्मिक पर्यटन सर्किट के लिहाज से भी यह सुगम व्यवस्था रहेगी। रेलवे ने आबूरोड से अम्बाजी होते हुए तारंगाहिल के लिए नई रेल लाइन को मंजूरी दी है। इसके तहत लगभग 2800 करोड़ रुपए की लागत से करीब 117 किमी की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस लाइन को लेकर लोग लम्बे समय से इंतजाररत थे। राजस्थान से गुजरात के इस नए रास्ते पर रेल मार्ग की कनेक्टिविटी बनने से सामाजिक एवं आर्थिक विकास के द्वार खुल सकेंगे। साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को सुगम रेल यातायात की सुविधा भी मिल सकेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=3546 …अस्पताल में भय एवं आक्रोश का माहौल, पीएमओ पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन की चेतावनी- परिसर में सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग, महिला नर्सिंग अधिकारी आत्महत्या मामले में मांगा न्याय … जानिए विस्तृत समाचार… 

उत्पादों का तेज गति से होगा परिवहन
मंजूरी के तहत बताया जा रहा है कि आबूरोड से गुजरात राज्य के बनासकांठा, साबरकांठा एवं महेसाना जिले से यह नई रेल लाइन गुजरेगी। इससे दोनों राज्यों के लोगों को लाभ मिलेगा। कृषि उपज और स्थानीय उत्पादों का तेज गति से परिवहन किया जा सकेगा। ऐसे में क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और आर्थिक प्रगति हो सकेगी। नई रेल लाइन में आबूरोड, कुली, सियावा, अम्बाजी, धारेजा, कंबियावास, दांता, मोटासन, नगल तखतपुरा, जसपुरिया, वरेठा, तारंगाहिल आदि रेलवे स्टेशन होगे।

https://rajasthandeep.com/?p=3543 … तो क्या अस्पताल प्रबंधन की शह पर चल रहा यह सब कुछ! – सरकारी आवास में शराब पार्टी व छेड़छाड़ मामले में अब भी मूकदर्शक, महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में भी जिम्मेदारों का शिथिल रवैया… जानिए विस्तृत समाचार… 

धार्मिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा
सांसद देवजी पटेल ने बताया कि वे इस सम्बंध में लम्बे समय से प्रयास कर रहे थे। रेल मंत्रालय ने आबूरोड-अम्बाजी-तारंगाहिल के लिए नई रेल लाइन को मंजूरी दी है। इससे बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी तथा धार्मिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। सांसद ने बताया कि 3 जुलाई 2019 को लोकसभा सत्र के दौरान रेल मंत्रालय से इस सम्बंध में मांग की थी। साथ ही रेल मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर भी अवगत करवाया था।

https://rajasthandeep.com/?p=3528 … सीएमएचओ बोल रहा हूं, जॉब चाहिए तो हॉस्पिटल आओ- जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, शराब पीकर जिला अस्पताल के चिकित्सक क्वार्टर में बुलाया, आखिर कॉल करने वाले कौन थे … जानिए विस्तृत समाचार…

सुगम हो जाएगी कनेक्टिविटी
सांसद ने बताया कि इस नई लाइन की मंजूरी से आबूरोड और अहमदाबाद के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग होगा। इस मार्ग पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ अम्बाजी समेत तारंगाहिल में अजितनाथ जैन मंदिर तक कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी। श्रद्धालु आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इससे राजस्थान सहित गुजरात में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3515 …बच्चों के सिर से हटेगी हाईटेंशन बिजली लाइन की टेंशन- खतरों के बीच खेलने की मजबूरी, स्कूलों से गुजर रही बिजली लाइन बढ़ा रही है खतरा- अभी जालोर-सिरोही के तीन सौ स्कूलों में बिजली तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

कुल 11 सुरंगों से गुजरेगी रेल
इस सम्बंध में सांसद ने बताया कि आबूरोड-अम्बाजी-तारंगाहिल के लिए 116.65 किमी की नई रेल लाइन पर 2798.16 करोड़ की लागत आएगी। इसमें 54 बड़े तथा 151 छोटे पुल सहित 8 रोड ओवरब्रिज, 54 रोड अंडरब्रिज एवं 11 सुरंग का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना को वर्ष 2026-27 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें लगभग 40 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button