आबू की होटलों में दलालों के जरिए चल रहा देह व्यापार
- छापामार कार्रवाई में दो दलाल व दो युवतियां गिरफ्तार
- पुलिस ने होटल संचालक को भी लिया गिरफ्त में
सिरोही. आबूरोड की होटलों में दलालों के जरिए देह व्यापार संचालित हो रहा है। पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर इस अनैतिक कारोबार का भंडाफोड़ किया है। मौके से दो युवतियों व दो दलालों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, होटल संचालक को भी गिरफ्त में लिया गया।
जानकारी के अनुसार आबूरोड में तलहटी के आसपास इस तरह के अनैतिक व्यापार की पुलिस शिकायत मिल रही थी। इस पर बोगस ग्राहक भेजकर मामले का पर्दाफाश किया गया। आमथला में संचालित जोरावर पैलेस होटल में दबिश देकर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार आमथला स्थित होटल में गुुरुवार देर रात डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
इस तरह हुई छापामार कार्रवाई
बताया जा रहा है कि यहां कुछ समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर दलाल से संपर्क किया। दलाल ने बोगस ग्राहक को आमथला स्थित जोरावर पैलेस में मिलने को कहा। होटल में दोनों के बीच लेन-देन की बातें हुई। फिर दलाल को निर्धारित भुगतान किया गया। इसके बाद इशारा मिलते ही टीम ने छापा मारा।
छापामार कार्रवाई में इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार होटल में कार्रवाई के दौरान कुल पांच जनों को गिरफ्तार किया गया। इसमें दो युवतियां व होटल संचालक समेत तीन युवक शामिल है। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र में कल्याण-ठाणे निवासी जास्मीन पुत्री गुल मोहम्मद शेख, हरियाणा में गुडग़ांव निवासी शीतल पत्नी रविकुमार नायक, होटल संचालक पाली में मुंडारा निवासी मांगीलाल पुत्र पूनाराम देवासी, दलाल राजसमंद में भीम-डासरिया निवासी आनंदसिंह पुत्र विजयसिंह व पाली में सेंदड़ा क्षेत्र के बगड़ी-कलासिया निवासी मंगलसिंह पुत्र मोहनसिंह रावत को गिरफ्तार किया गया है।#sirohi.prostitution going on through brokers in abu hotels