crime newsgujratnagar parishadpoliticsrajasthansirohiनगर परिषदमाउंट आबूराजस्थानसिरोही

आबू में पर्यटकों से वसूल रहे टोल टैक्स, कार्मिक भर रहे जेब

  • टैक्स की राशि लेकर बेटिकट ही भेजे जा रहे वाहन
  • लगातार शिकायतों के बाद हुई जांच तो सामने आई गड़बड़ी

माउंट आबू. आबू में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों से टोल टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन राजकोष में जमा होने के बजाय कार्मिकों की जेब में जा रहा है। टैक्स की राशि लेकर पर्यटकों को बेटिकट ही रवाना किया जा रहा है। अधिकारियों की ओर से करवाई गई बाकस्मिक जांच में इस तरह का मामला सामने आया है। टोल नाके पर गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जांच की गई थी। इस पर पूरी कहानी सामने आ गई। टोलकर्मियों के पास टिकट से ज्यादा राशि मिली है। माना जा रहा है कि यह राशि बेटिकट भेजे गए पर्यटकों से वसूली गई थी, जो कार्मिकों की जेब में डाली जानी थी।

https://rajasthandeep.com/?p=2625 उदयपुर में पकड़ाया जालोर का युवक, थैलों में भर रखा था नशा – गोगुंदा से जालोर ले जाने की फिराक में खड़ा था युवक, पुलिस को देखकर घबराया तो गिरफ्त में आ गया… जानिए विस्तृत समाचार…

टोल नाके पर टिकट से ज्यादा मिली राशि
माउंट आबू नगर पालिका में टोल नाके पर टोलकर्मी के पास टोल टिकट से अधिक राशि मिली है। पालिका टीम ने जांच की तो कई वाहन बिना टिकट के भी मिले। माना जा रहा है कि पर्यटकों से पैसे लेकर भी टिकट नहीं दिए गए थे। टोक नाके पर पहले भी इस तरह से गड़बड़ी मिल चुकी है।

https://rajasthandeep.com/?p=2612 युवक को घर से बुलाया और बांधकर की मारपीट, मौत- बेहोशी की हालत में सड़क पर डाला और एम्बुलेंस भी बुलाई, पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को पांच घंटों में ही दबोचा… जानिए विस्तृत समाचार…

लगातार शिकायतों के बाद जांच को गई टीम
माउंट आबू के टोल नाके पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को एसडीएम कनिष्क कटारिया के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई। पालिका आयुक्त जितेंद्र व्यास के निर्देशन में टीम ने टोल नाके का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां मौजूद टोलकर्मी के पास टोल टैक्स की राशि से 2620 रुपए अधिक मिले।

https://rajasthandeep.com/?p=2599 शादीशुदा युवती को लाकर करवा दी शादी, हड़पे छह लाख- समाज की युवती बताकर गुजरात से लाए फर्जी दुल्हन, अब पुलिस ने पकड़ा… जानिए विस्तृत समाचार…

एक काउंटर पर दो पोस मशीन से टिकट
जांच के दौरान सामने आया कि एक ही काउंटर में दो पोस मशीन टिकट दिए जा रहे थे। टिकट के अनुसार राशि 64 हजार 860 रुपए होनी थी, लेकिन इस राशि से 2620 रुपए अधिक मिले। अधिक राशि के बारे में मौजूद ड्यूटी प्रभारी से पूछने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर टीम ने रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी है।

https://rajasthandeep.com/?p=2615 हाईवे पर एक करोड़ की लूट का राजफाश- कार में जा रहे लोगों से लूट ले गए थे नकदी भरे पार्सल, हवलदार समेत चार आरोपी पकड़े, दो वाहन जब्त किए… जानिए विस्तृत समाचार…

पैसे लिए पर टिकट नहीं दिए
जांच टीम ने इस दौरान ढुंढाई पुल से गुजरने वाले पर्यटकों से भी बातचीत की। टिकट के बारे में पूछने पर सामने आया कि उनसे पैसे तो लिए हैं पर टिकट नहीं दिया। ज्ञातव्य है कि टोल नाके पर इस तरह की गड़बड़ी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई।#Sirohi.mount Abu is collecting toll tax from tourists, personnel are filling their pockets

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button