आबू में पर्यटन बूम के बीच पनप रहा जुआ-सट्टा
- आबूरोड व माउंट आबू में जुआरियों के कई अड्डे
- सुरक्षित ठिकानों की तलाश में गुजरात से आते जुआरी
सिरोही. गुजरात बॉर्डर से सटे आबूरोड व माउंट (MOUNT ABU) में जुआ-सट्टा पनप रहा है। होटलों से लेकर कृषि कुओं व दुकानों में भी जुआ खेला जा रहा है। पर्यटन बूम के बीच जुआरियों को सुरक्षित ठिकानों की तलाश रहती है। आबूरोड क्षेत्र में आसानी से इसकी पूर्ति हो रही है। लिहाजा गुजरात में जुआ खेलने के शौकीन आबूरोड व माउंट आबू का रूख करते हैं।#Many bases of gamblers in Abu Road and Mount Abu
आबूरोड में दो ठिकानों पर कार्रवाई
पुलिस ने पिछले दो दिनों में ही दो जगह धरपकड़ की है। इसके तहत आबूरोड के मानपुर व चेकपोस्ट के समीप जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मानपुर स्थित ओपेरा सिटी की एक दुकान में केसिनों चलाया जा रहा था, जहां मशीनों पर जुआ खेला जा रहा था। वहीं, चेकपोस्ट के समीप होटल में जुआरी ताश से जुआ खेलते पकड़े गए।
होटल में जुआ खेलते पकड़ा
पुलिस के अनुसार रीको पुलिस ने रविवार देर रात चेकपोस्ट स्थित मनाली होटल पर दबिश दी। यहां एक कमरे में ताश से जुआ खेल रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो सभी गुजरात के रहने वाले हैं। इनके पास से 52 हजार रुपए बरामद किए गए। कार्रवाई एएसपी देवाराम चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी हरचंदराम के नेतृत्व में की गई।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार होटल के कमरे में जुआ खेल रहे अधिकतर लोग पालनपुर-गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने पालनपुर थाना के दुढीयावाड़ी निवासी मुनाफ खान पुत्र शरीफ खान, कणोदर निवासी असलम खान पुत्र अकबरभाई, दुढीयावाड़ी निवासी आरीफ पुत्र फकरूदीन अब्बासी, डीसा के राजपुर निवासी मुकेश पुत्र लखुभाई ठाकोर, पालनपुर के बुढीयावाड़ी निवासी सरफुदीन पुत्र मयुदीन, कासिम पुत्र हुसैनखान, वसीम खान पुत्र अब्दुल वहाब, कणोदर निवासी फिरोज पुत्र वहीर मोहम्मद को गिरफ्तार किया।