Uncategorized

आरओसी की पहल: विद्यार्थियों को दी 30 लाख की छात्रवृत्ति

  • मिशन पे बैक टू सोसायटी, रैगर ऑफिसर्स क्लब का कार्यक्रम

अजमेर. मिशन पे बैक टू सोसायटी के तहत रैगर ऑफिसर्स क्लब (ROC) की ओर से रविवार को जवाहर रंगमंच अजमेर में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज के 490 प्रतिभावान विद्यार्थियों को 30 लाख रुपए की नकद छात्रवृत्ति वितरित की गई। इसमें दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 336 छात्राओं एवं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 154 छात्रों को आरओसी छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2833 हाथी दांत का तस्कर निकला पुलिस अधिकारी, एसओजी ने दबोचा- करीब तीन करोड़ के हाथी दांत व डेढ़ लाख नकदी जब्त, लोडेड रिवॉल्वर लेकर घूम रहे एसआई समेत तीन गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

अजमेर के जवाहर रंगमंच में प्रतिभा सम्मान समारोह में मौजूद गणमान्य लोग।

अभी तक दे चुके हैं 75 लाख की छात्रवृत्ति
क्लब पदाधिकारी बताते हैं कि समाज के 388 अधिकारी आरओसी संगठन से जुड़े हुए हैं। जो बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं। यह संगठन गत सात वर्षों में जरूरतमंद बच्चों को करीब 75 लाख रुपए की छात्रवृत्ति वितरित कर चुके हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2829 खेत व घर में अफीम की खेती, एक हजार पौधे जब्त- डोडा-पोस्त की अवैध खेती का राजफाश, दो आरोपी गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

महिला सशक्तीकरण को समर्पित
आरओसी अध्यक्ष जयनारायण शेर (पुलिस महानिरीक्षक विजिलेंस) ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण को समर्पित किया गया। प्रदेशभर से आए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए समिति की ओर से भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई। विद्यार्थियों को आने जाने का किराया भी दिया गया।

अजमेर के जवाहर रंगमंच में प्रतिभा सम्मान समारोह में दीप प्रज्जवलित करते अतिथि।

https://rajasthandeep.com/?p=2783 ठेकेदार नहीं लाता मजदूर, स्कूली बच्चे उतारते पोषाहार – झाडू लगाने से लेकर पोषाहार उठाने तक का जिम्मा बच्चों पर- किताब-पेन संभालने वाले हाथों में भार उठा रहे स्कूली बच्चे… जानिए विस्तृत समाचार…

पहली बार जयपुर से बाहर हुआ कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि अजमेर इकाई के मोहनलाल खटनावलिया (ADM, nagaur) की पहल पर यह कार्यक्रम पहली बार जयपुर से बाहर अजमेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, लेखक एवं महानिदेशक (OTS) जयपुर टीकम बोहरा ‘अनजानाÓ (IAS) ने किया। समारोह में आरओसी कोषाध्यक्ष चेतनलाल बोहरा (सहायक आयकर आयुक्त जयपुर) एवं महासचिव डॉ. एसएस दरिया, एचएल अटल (सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग) जेपी परीस (डीजीएम नाबार्ड) पूर्व पीडबल्यूडी सचिव एमएल वर्मा, डॉ. भागीरथ उज्जैनिया (प्रमुख वैज्ञानिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) डॉ. डीपी मौर्य, बुद्धिप्रकाश वर्मा, प्रोफेसर आरके गुनसारिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button