आर्थिक तंगी में पिता ने मासूम पुत्र को नहर में फेंका, मौत

- रोजगार की तलाश में था और मासूम को मार डाला
जालोर. सांचौर (SANCHORE) में एक पिता ने अपने मासूम पुत्र को नहर में फेंक हत्या कर दी। मासूम करीब एक साल का था। हत्या के पीछे पिता की आर्थिक तंगी को वजह बताया जा रहा है। पिता ने करीब दो साल पहले लव मैरिज की थी। अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस युवक ने अपनी संतान की हत्या कर दी। गुजरात में नौकरी छूटने के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ सांचौर आया हुआ था। यहां बच्चे से पीछा छुड़ाने के लिए नहर में फेंक दिया। बाद में पुलिस ने मासूम का शव बरामद किया तथा आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।#jalore.Due to financial crisis, the father threw the innocent son into the canal, died
खिलाने को नहीं है इसलिए नहर में फेंक दिया
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह घर नहीं चला पा रहा था इसलिए पुत्र को मारने की योजना बनाई। दादी के पास छोडऩे जाने के बहाने मासूम को पत्नी के पास से लिया तथा नहर में फेंक आया। आरोपी मुकेश गुजरात में बनासकांठा के नलोधर (वाव) गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि बेरोजगारी के कारण खिलाने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है इसलिए बच्चे को नहर में फेंक दिया।
इस तरह खुला हत्या का राज
उधर, सांचौर में हुई इस घटना की जानकारी एक पुलिस मित्र के जरिए पुलिस तक पहुंची। बताया जा रहा है कि उसने पति-पत्नी को एक मासूम के साथ देखा था, लेकिन कुछ समय बाद अकेले देखा तो संदेह गहराया। इसके बाद पता किया तो सामने आया कि वह बच्चे को नहर में फेंक चुका है। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए करीब चौबीस घंटें बाद बच्चे का शव बरामद किया।#
दादी के पास छोडऩे के बहाने नहर में फेंक दिया
पुलिस के अनुसार आरोपी ने सांचौर के सिद्धेश्वर गांव में रामदेवरा यात्रियों के लिए लगाए राम रसोड़े में खाना खाया। फिर पत्नी के पास से बहाना कर बच्चे को ले गया। बच्चे को नहर फेंकने के बाद वापस आया तथा पत्नी को बहाना बनाया कि लव मैरिज से घरवाले नाराज है। बच्चे को घर के बाहर छोड़कर आया हूं। इस बारे में उनको फोन से बता दूंगा।
कांकरिया में कूदने की बनाई थी योजना
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक मुकेश ने मुजफ्फरपुर (BIHAR) निवासी युवती से लव मैरिज की थी। अहमदाबाद में रहते हुए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की, लेकिन कुछ महीने पहले वह नौकरी छूट गई। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने पत्नी व बच्चे के साथ अहमदाबाद के कांकरिया तालाब में आत्महत्या करने की योजना भी बनाई थी, लेकिन भीड़ होने से वापस लौटना पड़ा।