जालोरcrime newsjalorerajasthanराजस्थान

आर्थिक तंगी में पिता ने मासूम पुत्र को नहर में फेंका, मौत

  • रोजगार की तलाश में था और मासूम को मार डाला

जालोर. सांचौर (SANCHORE) में एक पिता ने अपने मासूम पुत्र को नहर में फेंक हत्या कर दी। मासूम करीब एक साल का था। हत्या के पीछे पिता की आर्थिक तंगी को वजह बताया जा रहा है। पिता ने करीब दो साल पहले लव मैरिज की थी। अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस युवक ने अपनी संतान की हत्या कर दी। गुजरात में नौकरी छूटने के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ सांचौर आया हुआ था। यहां बच्चे से पीछा छुड़ाने के लिए नहर में फेंक दिया। बाद में पुलिस ने मासूम का शव बरामद किया तथा आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।#jalore.Due to financial crisis, the father threw the innocent son into the canal, died

https://rajasthandeep.com/?p=3694 … ट्रोलर से टकराया रामदेवरा जातरुओं से भरा ट्रैक्टर, सात की मौत- वन-वे और ओवरटेक में चली गई कई जानें, मृतकों की संख्या बढऩे का अंदेशा … जानिए विस्तृत समाचार…

खिलाने को नहीं है इसलिए नहर में फेंक दिया
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह घर नहीं चला पा रहा था इसलिए पुत्र को मारने की योजना बनाई। दादी के पास छोडऩे जाने के बहाने मासूम को पत्नी के पास से लिया तथा नहर में फेंक आया। आरोपी मुकेश गुजरात में बनासकांठा के नलोधर (वाव) गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि बेरोजगारी के कारण खिलाने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है इसलिए बच्चे को नहर में फेंक दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3664 … सिरोही में सिलिकोसिस के पीडि़तों की संख्या ज्यादा, इनको समय पर मुआवजा मिल सके इसके लिए राज्य मानव अधिकार आयोग भी गंभीर… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह खुला हत्या का राज
उधर, सांचौर में हुई इस घटना की जानकारी एक पुलिस मित्र के जरिए पुलिस तक पहुंची। बताया जा रहा है कि उसने पति-पत्नी को एक मासूम के साथ देखा था, लेकिन कुछ समय बाद अकेले देखा तो संदेह गहराया। इसके बाद पता किया तो सामने आया कि वह बच्चे को नहर में फेंक चुका है। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए करीब चौबीस घंटें बाद बच्चे का शव बरामद किया।#

https://rajasthandeep.com/?p=3641 … विधायक की जमीन पर देने लगे साधु को समाधि, पुलिस पर पथराव- संत आत्महत्या मामले में विधायक समेत तीन पर मामला दर्ज, कई घंटों बाद सहमति बनने पर पेड़ पर लटके शव को उतारा … जानिए विस्तृत समाचार… 

दादी के पास छोडऩे के बहाने नहर में फेंक दिया
पुलिस के अनुसार आरोपी ने सांचौर के सिद्धेश्वर गांव में रामदेवरा यात्रियों के लिए लगाए राम रसोड़े में खाना खाया। फिर पत्नी के पास से बहाना कर बच्चे को ले गया। बच्चे को नहर फेंकने के बाद वापस आया तथा पत्नी को बहाना बनाया कि लव मैरिज से घरवाले नाराज है। बच्चे को घर के बाहर छोड़कर आया हूं। इस बारे में उनको फोन से बता दूंगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3615 … इंजीनियर की सेवानिवृत्ति पर छलके जाम, बालाओं के साथ फूहड़ डांस- अश्लील डांस पार्टी के वीडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प, मनाही थी पर नशे में बनी वीडियो क्लीप्स, विवाद के कारण  वायरल  … जानिए विस्तृत समाचार…

कांकरिया में कूदने की बनाई थी योजना
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक मुकेश ने मुजफ्फरपुर (BIHAR) निवासी युवती से लव मैरिज की थी। अहमदाबाद में रहते हुए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की, लेकिन कुछ महीने पहले वह नौकरी छूट गई। आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने पत्नी व बच्चे के साथ अहमदाबाद के कांकरिया तालाब में आत्महत्या करने की योजना भी बनाई थी, लेकिन भीड़ होने से वापस लौटना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button