सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

आवागमन में बाधक बन रहा निर्माणाधीन अटल गौरव पथ

  • चढ़ाई-उतराई में सपाट किनारों से बढ़ रही मुश्किल
  • लेवलिंग नहीं होने से वाहनों का चलना हो रहा दूभर

सिरोही. गोयली में निर्माणाधीन अटल गौरव पथ आवागमन में बाधक बन रहा है। सीसी रोड की लेवलिंग नहीं होने से वाहन चालक भारी परेशानी झेल रहे हैं। इस पर वाहन चलाना दूभर हो रहा है। यहां तक कि एक ही लेन बनाए जाने से चढऩे के बाद नीचे उतरने के लिए बीच में कहीं भी उतरने के प्रबंध नहीं किए। ऐसे में दूसरे सिरे तक वाहन ले जाने की विवशता बनी हुई है। चढ़ाई-उतराई में ऊंचाई रहने से वाहनों के टायर फटने का अंदेशा बना हुआ है सो अलग।

चढ़ाई-उतराई में नहीं रखी स्लाइडिंग
गोयली में राज्यमार्ग से पीपलकी की ओर मुड़ते ही गौरव पथ शुरू हो जाता है। जाते समय राइट हैंड का सीसी रोड बन चुका है। वैसे आगे कुछ जगह दोनों ओर पूरा सीसी रोड बनाया जा चुका है। लेकिन, जहां से चढ़ाई-उतराई हो रही है वहां स्लाइडिंग के बजाय सपाट किनारे छोड़ दिए।

झेल रहे टायरों का नुकसान
दुपहिया वाहन चालक फिर भी छोटे पत्थरों को स्लाइडनुमा रखकर वाहन की चढ़ाई-उतराई कर लेते है, लेकिन कार के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कार चालकों को अन्य रास्तों से जाना पड़ रहा है। इस मार्ग पर चल रहे चालक अपने वाहनों के टायरों का नुकसान कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button