
- झांकियों ने मन मोहा, सांस्कृतिक झलकियों ने लुभाया
सिरोही. गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। तिरंगा विभिन्न संस्थानों में शान से फहराया गया। जिलास्तरीय समारोह अरविंद पैवेलियन में आयोजित किया गया। इसमें जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी का आतिथ्य रहा। उन्होंने तिरंगा फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
उन्होंने 73वें गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि हमें देश विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। जिला प्रभारी मंत्री ने परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में योग-प्राणायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया, जो सराहनीय रहे। व्यायाम व योग प्रदर्शन 32 शारीरिक शिक्षकों की ओर से किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक गायन प्रस्तुति दी गई।
इनको मिला प्रथम स्थान
समारोह के दौरान मार्च पास्ट में सीनियर डिवीजन एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को प्रथम, एनसीसी महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को द्वितीय व एसपीसी नवीन भवन सिरोही ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, झांकी प्रदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग व चिकित्सा विभाग की झांकियां क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। अव्वल रहे विभागों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौजूद रहे कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह, एडीएम कालूराम खौड़, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, सिरोही प्रधान हंसमुखकुमार, पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया समेत कई लोग मौजूद रहे। मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा व दिलीप शर्मा ने किया।#Sirohi. Republic Day celebrated with gaiety