इंजीनियर की सेवानिवृत्ति पर छलके जाम, बालाओं के साथ फूहड़ डांस

- अश्लील डांस पार्टी के वीडियो वायरल होने से मचा हड़कम्प
- मनाही थी पर नशे में बनी वीडियो क्लीप्स, विवाद के कारण वायरल
अजमेर. रिटायरमेंट पार्टी के नाम पर इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी का खुलासा हुआ है। इस पार्टी में कई अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित होना बताया जा रहा है। हालांकि पार्टी में अश्लील डांस होने से वीडियो बनाने एवं वायरल किए जाने पर मनाही थी, लेकिन आपसी विवाद के कारण न केवल वीडियो शुट हुए बल्कि वायरल भी हो गए। करीब डेढ़ महीने पहले की इस पार्टी के वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पार्टी का राज बाहर आया है। वीडियो में अधिकारी व कर्मचारी डांसर के साथ फूहड़ डांस करते स्पष्ट रूप से देखे जा रहे हैं।#AJMER_DISCOM
खाली हुई पोस्ट पर मिली थी नियुक्ति, अब एपीओ
वीडियो वायरल होने के बाद डिस्कॉम ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को एपीओ कर दिया। ये अधिकारी पार्टी आयोजक सेवानिवृत्त इंजीनियर के पद पर नियुक्त हुए थे। साथ ही इस पार्टी में भी शामिल हुए थे। अधिकारी बताते हैं कि शेखावत के रिटायरमेंट के बाद विजिलेंस एसई (vigilance SE) की पोस्ट पर नियुक्त हुए बीएस सोनी को एपीओ (APO) किया गया है।
पुष्कर के रिसोर्ट में हुई पार्टी
जानकारी के अनुसार अजमेर डिस्कॉम के सीनियर इंजीनियर (विजिलेंस शाखा) बीएस शेखावत 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने सेवानिवृत्ति से पहले जूनियर और सीनियर इंजीनियर्स के लिए पुष्कर के एक रिसोर्ट में इस पार्टी का आयोजन किया था। बताया जा रहा है कि यह पार्टी 18 जून को हुई थी।
मनाही थी पर वीडियो बन गए
बताया जा रहा है कि इस पार्टी में ग्यारह जिलों से आए इंजीनियर एवं कर्मचारी शामिल हुए थे। डांस और शराब पार्टी के वीडियो को लेकर अब चर्चा छिड़ी हुई है। माना जा रहा है कि वीडियो बनाने की मनाही के बाद भी शराब के नशे में कुछ लोगों ने वीडियो बना लिए थे। बताया जा रहा है कि पुष्कर की इस पार्टी के बाद विजिलेंस ऑफिस के कर्मचारियों ने वापस पार्टी आयोजन की योजना बनाई थी, जिससे विवाद हुआ एवं आपसी विवाद के कारण वीडियो अब वायरल हो गए।
जबरन पैसा वसूली के कारण विवाद
बताया जा रहा है कि 18 जून को पार्टी देने वाले इंजीनियर के लिए एक और पार्टी 30 जून को पुष्कर के एक अन्य होटल में हुई थी। इसमें इंजीनियरों से उपहार तथा पार्टी व शराब के लिए पांच-पांच एवं कर्मचारियों से डेढ़-डेढ़ हजार रुपए मांगे गए। शराब नहीं पीने वाले कर्मचारियों ने इसका विरोध किया, लेकिन जबरन पैसे लिए गए। इसके बाद इंजीनियरों एवं कर्मचारियों में विवाद हो गया।
ये अश्लीलता को नकार रहे…
वहीं, पुष्कर के रिसोर्ट में पार्टी का आयोजन करवाने वाले अधिकारी पार्टी को लेकर हांमी भर रहे हैं, लेकिन अश्लीलता वाली बात नकार रहे हैं। इंजीनियर बीएस शेखावत का कहना है कि खुशी में पार्टी दी थी। इसमें दोस्त, सहकर्मी व कुछ अन्य लोग भी थे। इसमें कोई अश्लीलता नहीं थी।
मामले की जांच करवाएंगे…
इस पूरे मामले में अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण ने भी इस पार्टी की जानकारी होने से इनकार किया। बाद में वीडियो क्लीप दिखाए जाने पर कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी।#Obscene dance at Engineer’s retirement party in Ajmer DISCOM