इनको क्यों नजर नहीं आई नकली शराब, कहीं मिलीभगत तो नहीं!

- स्थानीय अधिकारी यदि अनभिज्ञ थे तो यह भी उनकी विफलता ही है
- आखिर क्या कारण रहे कि राजसमंद से आए अधिकारी को दिखी नकली शराब
सिरोही. राजस्व वसूली के बहाने आबकारी महकमे ने शराब ठेकेदारों को खुली छूट दे रखी है। कायदों को ताक पर रखे जाने तक तो ठीक था, लेकिन अब नकली शराब बिकने का मामला भी सामने आ गया। आबूरोड के समीप डेरना में संचालित न केवल ठेके से बल्कि इसके गोदाम से भी नकली शराब बरामद की गई है। अब ऐसा तो नहीं हो सकता कि आबकारी महकमे को इसकी जानकारी न हो। यदि जिम्मेदार इस ठेके पर नकली शराब के मामले को लेकर अनभिज्ञ थे तो यह भी उनकी विफलता ही है और उनकी मॉनिटरिंग पर ही सवाल उठ जाता है। चाहे जो हो, लेकिन राजसमंद से आए अधिकारी ने जब इस दुकान से नकली शराब बरामद की है तो कहीं न कहीं स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत या अनदेखी को लेकर सवाल उठने लाजिमी है।#Sirohi/Abu Road. Excise department did not notice fake liquor- is there any collusion
उन्हें इनपुट मिल गया और ये खाली हाथ
इस मामले में स्थानीय अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला। जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन ने फोन रिसीव करना तक उचित नहीं समझा। वहीं, आबूरोड में कार्यरत निरीक्षक रविंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि राजसमंद के अधिकारी को इनपुट मिला था इसलिए वहां से कार्रवाई की गई है, हम भी जानकारी जुटाते ही है।
आखिर इनको भनक क्यों नहीं लगी
बताया जा रहा है कि नकली शराब की आपूर्ति अजमेर से की जा रही थी। आबकारी ने भले ही सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की हो, लेकिन सिरोही जिले में चल रहे इस तरह के कारोबार की महकमे को कोई जानकारी नहीं थी। स्थानीय अधिकारियों को सरकारी ठेके पर नकली शराब बिकने की भनक नहीं लगना विड़म्बना ही है।
अजमेर से डेरना तक और हो सकते हैं अड्डे
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि नकली शराब की आपूर्ति अजमेर से हो रही थी। यह चौंकाने वाला तथ्य है कि अजमेर से पाली और वहां से भी सिरोही के अंतिम छोर पर स्थित डेरना तक नकली शराब पहुंचा दी गई। अजमेर से डेरना के बीच इन दोनों जिलों में और कितनी दुकानों पर इस तरह का माल पहुंचाया होगा और नकली शराब के कितने अड्डे चल रहे होंगे, यह भी जांच का विषय है।
http://surl.li/wqcipr … परिवहन विभाग ने निजी हाथों में सौंपा सरकारी सिस्टम!- जिम्मेदारों की नाक के नीचे काम कर रहे निजी लोग- विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे- आखिर इनका वेतन कौन वहन कर रहा और क्यों… जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/242r8ky9 … पारिवारिक रंजिश में भतीजे ने सुपारी किलर्स से करवाई चाचा की हत्या- अहमदाबाद में सिरोही जिले के मंडवाड़ा गांव निवासी सब्जी व्यापारी की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…