
- जिला प्रशासन की मेहमाननवाजी में दिख रहा पक्षपात
- अधिकारियों को अक्सर जूठी बोतलों से पिलाते है पानी
सिरोही. जिलास्तरीय बैठकों में मेहमाननवाजी के मामले में जिला प्रशासन पक्षपात करता दिख रहा है। बैठक ले रहे मंत्रियों को जहां काजू-पिस्ता व बादाम परोसे जा रहे हैं, वहीं, बैठक का हिस्सा बने अधिकारियों को चना-मूंगफली खिलाए जा रहे हैं। यहां तक कि अधिकारियों को पानी पिलाने के लिए जो यूज एंड थ्रो वाली बोतलें दी जा रही हैं वह खाली होने के बाद कैम्पर से भरकर वापस टेबल पर रखी जा रही है। शुक्रवार को बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए आयोजित जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में भी कमोबेश ऐसा ही मामला सामने आया।
तीन प्लेट में रखे काजू-पिस्ता
बैठक ले रहे प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व जिला प्रमुख को परोसी गई प्लेट में काजू-पिस्ता व बादाम रखे हुए थे। वहीं, इनके साथ बैठे भाजपा पदाधिकारियों व जिलास्तरीय अधिकारियों की प्लेट में यह सब नहीं था। भाजपा जिलाध्यक्ष व महामंत्री समेत अधिकारियों को चना-मूंगफली परोसे गए।
बोतलें एकत्र कर वापस भरी जाती है
पानी की छोटी बोतलें, जो यूज एंड थ्रो रहती हैं वे हर बैठक में लाई जाती है। अधिकारियों के समक्ष पानी पीने के लिए रखते हैं, लेकिन हर बार नई बोतलें नहीं लाई जाती। अक्सर पानी पीते समय बोतल मुंह से लगाई जाती है और जूठी हो जाती है, लेकिन बोतलों को एकत्र कर कैम्पर से भर वापस टेबल पर रख देते हैं।