politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

इन दोनों के मुकाबले में कांग्रेस ने हर बार हार का मुंह देखा

  • देखते है इस बार ऊंट किस करवट बैठता है
  • सिरोही विधानसभा
    सिरोही. सिरोही विधानसभा क्षेत्र (sirohi assembly constituency) में दोनों ही दलों ने चिर-परिचित प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। ये दोनों ही परस्पर तीन दफा आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं। अब इनके बीच चौथी बार मुकाबला रहेगा। इन दोनों के बीच हुए पूर्ववर्ती सभी मुकाबलों में कांग्रेस (CONGRESS) प्रत्याशी को हर बार हार का मुंह देखना पड़ा है। फिर चाहे इन दोनों के बीच सीधा मुकाबला रहा हो या त्रिकोणीय। दोनों ही प्रत्याशी अब चौथी बार चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने जा रहे हैं। देखते है इस बार ऊंट किस करवट बैठता है।#rajasthan assembly election 2023

https://rajasthandeep.com/?p=5071 … तनाव के बीच कार्य कर रही है पुलिस इसलिए लापरवाही होना स्वाभाविक- गृह राज्यमंत्री ने डीएसपी कार्यालय के लोकार्पण समारोह में की पुलिस की पैरवी … जानिए विस्तृत समाचार…

भाजपा के भोपाजी ने ढहाया कांग्रेस का गढ़
इस सीट पर वर्ष-1998 से वर्ष-2003 तक कांग्रेस के संयम लोढ़ा (SANYAM LODHA) दो बार लगातार विधायक रहे चुके हैं। इनके गढ़ को ढहाने के लिए भाजपा ने भोपाजी ओटाराम देवासी (OTARAM DEWASI) को मैदान में उतारा। भाजपा का यह प्लान कामयाब रहा तथा वर्ष-2008 व वर्ष-2013 में ओटाराम देवासी ने कांग्रेस से प्रत्याशी रहे संयम लोढ़ा को लगातार दो बार पटखनी दी। वर्ष-2018 में तीसरी बार के मुकाबले में कांग्रेस ने संयम लोढ़ा का टिकट काट दिया तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष व लोढ़ा के साथी रहे जीवाराम पर भरोसा जताया, लेकिन संयम लोढ़ा ने निर्दलीय के तौर पर ताल ठोक दी। इस मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत हासिल हुई। इस बार भाजपा ने वापस ओटाराम देवासी पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने भी पूर्व की भूल में सुधार करते हुए संयम लोढ़ा को टिकट दे दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=5134 … तो क्या तीन बार के सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही पकड़ नहीं- संसदीय क्षेत्र में घर की विधानसभा में मिला टिकट और झेलना पड़ रहा विरोध, समय की गर्त में है राजनीतिक नफा-नुकसान… जानिए विस्तृत समाचार… 

तब भी कांग्रेस प्रत्याशी को हारना पड़ा
सिरोही में सीधे तौर पर हुए पहले व दूसरे मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा भाजपा के ओटाराम देवासी से हार चुके हैं। तीसरी बार इन्होंने कांग्रेस से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी को पटखनी दी। उस समय भी कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा।

https://rajasthandeep.com/?p=5138 … इनको शराब बेचने का नहीं, तस्करी का मिला लाइसेंस!-सीमा क्षेत्र के ठेकों का माल सीधे गुजरात-हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी महकमा, मानों मिलीभगत का खेल … जानिए विस्तृत समाचार…

कांग्रेस के लिए सिरोही दूर की कौड़ी
कांग्रेस के लिए सिरोही विधानसभा सीट लम्बे समय से दूर की कौड़ी साबित हो रही है। लगातार तीन बार से कांग्रेस इस सीट को कब्जाने में विफल रही है। पूर्व में दो बार कांग्रेस से प्रत्याशी रहे संयम लोढ़ा यहां से हार चुके हैं। वहीं, तीसरी बार इनके बगावती तेवर के कारण कांग्रेस प्रत्याशी जीवाराम (JIVARAM) को हार का स्वाद चखना पड़ा।

https://rajasthandeep.com/?p=5119 … जालोर तक पहुंचा डोडा-पोस्त वापस सिरोही आया, बड़ी खेप जब्त- तस्करों का बागरा-सियाणा से यू-टर्न, चलते ट्रक से कूद कर फरार-सामने आई सिरोही पुलिस तंत्र की नाकामी … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही विधानसभा क्षेत्र एक नजर
वर्ष जीत निकटतम प्रतिद्वंद्वी

2008 ओटाराम देवासी (भाजपा) संयम लोढ़ा (कांग्रेस)

2013 ओटाराम देवासी (भाजपा) संयम लोढ़ा (कांग्रेस)
2018 संयम लोढ़ा (निर्दलीय) ओटाराम देवासी (भाजपा)

नोट: वर्ष-2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जीवाराम को इस कदर हार का सामना करना पड़ा कि वे निकटतम प्रतिद्वंद्वी भी नहीं रह सके।

https://rajasthandeep.com/?p=5143  … पोल व रोशनी के नाम पर बर्बाद कर दिया लाखों का बजट!- प्राचीन कालका मंदिर के रास्ते पर नवरात्रि में भी रोशनी नहीं- जहरीले जंतुओं के बीच आवागमन की मजबूरी … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5129 …भाजपा का आरोप: भ्रष्टाचार की सरकार में बहुरूपिया विधायक – राजस्थान रोज शर्मसार हो रहा है और महिला सुरक्षा में विफल रही सरकार मोबाइल देकर बरगला रही … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5012  … कांग्रेस नेता गोपाल केसावत व तीन दलाल साढ़े 18 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button