इमारती लकडिय़ों से भरे 3 वाहन जब्त, आरा मशीन जा रही थी लकड़ी
- रेवदर क्षेत्र के वड़वज में वन विभाग की कार्रवाई
सिरोही. रेवदर क्षेत्र में वन विभाग ने कार्रवाई कर हरी लकडिय़ों से भरे तीन वाहन जब्त किए हैं। इमारती लकडिय़ां कटाई के लिए आरा मशीन जा रही थी। इससे पहले ही कार्मिकों ने दबिश देकर जब्त लिया।
जानकारी के अनुसार वनकर्मियों को रायपुर पंचायत के वड़वज में हरे पेड़ कटाई की सूचना मिली थी। कार्मिकों ने धरपकड़ करते हुए रायपुर में तीन वाहनों को जब्त कर लिया। लकडिय़ों को रानीवाड़ा के आरा मशीन में ले जाया जा रहा था।#sirohi/reodar-Seized 3 vehicles full of timber- wood was go to saw machine
पुलिस थाने में रखवाया
बताया जा रहा है कि बड़वज के कृषि कुएं पर खड़े हरे पेड़ काटने की सूचना मिली थी। वहां से ट्रैक्टर ट्रॉलियों में लकडिय़ां रानीवाड़ा जा रही थी। सूचना के बाद शनिवार अलसुबह कार्रवाई की गई। लकडिय़ों से लदे ट्रैक्टर रायपुर पहुंचे तो पकड़ लिए गए। बाद में जब्त लकड़ी व ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पुलिस थाने में रखवा दिया।
दो दिन से चल रहे थे पकड़ाई के प्रयास
वन अधिकारी बताते हैं कि वड़वज में एक कृषि कुएं पर भारी मात्रा में हरे पेड़ों की कटाई की सूचना मिली थी, लेकिन दो दिन के प्रयास के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा। बाद में शनिवार सुबह रायपुर से होते हुए रानीवाड़ा जाते समय वाहन पकड़ में आए। वनकर्मियों ने तीन वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया है। पादर वनपाल देवीलाल माली, सोमाराम, किशोरकुमार समेत जाब्ता साथ रहा।