rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

इलाज में देरी से मरीज ने जान गंवाई, फिर भी लेट लतीफी

  • महज एक दिन पहले हुई घटना के बाद भी नहीं ले रहे सबक
  • पीएमओ समेत आधे से ज्यादा कार्मिक देरी से आ रहे अस्पताल

सिरोही. जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की समय पर उपचार नहीं मिलने से मृत्यु हो गई। इस मामले में परिजन अस्पताल के डॉक्टर नरेंद्रसिंह सोलंकी पर नशे की हालत में होने एवं समय पर मरीज की जांच नहीं किए जाने का आरोप भी लगा चुके हैं। इसके बावजूद अस्पताल के हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहे। इस घटना के अगले ही दिन राज्यस्तरीय टीम ने भी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें अस्पताल प्रशासन के कार्यशैली की कलई खुल गई। समय पर अस्पताल नहीं आने वालों में एक-दो नहीं बल्कि आधे से ज्यादा कार्मिक शामिल थे। खुद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (sirohi_pmo) डॉ. वीरेंद्र महात्मा भी लेट लतीफ कार्मिकों में शामिल थे।#Sirohi. More than half of the personnel including District Hospital PMO are arriving late

https://rajasthandeep.com/?p=5795 … जिला अस्पताल के हाल देख सन्न रह गई राज्यस्तरीय टीम -समय पर नहीं आ रहे कार्मिक, आधे से ज्यादा गैर हाजिर, कैसे मिलता होगा मरीजों को उपचार… जानिए विस्तृत समाचार…

खुद ही लेट तो किसे पाबंद करे
यह भी सही है कि जिला अस्पताल (district hospital) के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जब खुद ही लेट आ रहे हैं तो अन्य कार्मिकों को पाबंद भी कैसे करे। देखा जाए तो अस्पताल के ज्यादातर कार्मिकों के आने-जाने का समय तय नहीं है। सुबह देरी से आना और शाम को जल्दी जाने का चक्कर बना रहता है।

https://rajasthandeep.com/?p=5790 … जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की उपचार नहीं मिलने से मौत, परिजनों का आरोप नशे की हालत में गपशप करते रहे डॉक्टर ने बरती लापरवाही … जानिए विस्तृत समाचार…

माकूल नहीं सफाई के इंतजामात
अस्पताल के बिगड़े हालात को सुधारने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही। यही कारण है कि अस्पताल के निरीक्षण में हर बार गंदगी नजर आती है। सफाई के इंतजामात भी माकूल नहीं है। टीम में शामिल अधिकारी भी इस पर कह चुके हैं कि सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली, बस ठीक थी।

https://rajasthandeep.com/?p=5770 … पॉक्सो के आरोपी को थप्पड़ जड़ भेज दिया, परिवादी पर समझौते का दबाव बनाया- न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पर कार्रवाई के आदेश … जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए निजी में जाने को मजबूर मरीज
मेडिकल कॉलेज (medical college sirohi) से संबद्ध जिला अस्पताल में अब मरीजों की संख्या भी दिनोंदिन बढ़ रही है। इसके बावजूद उपचार या सुविधाओं को लेकर कोई ठोस काम नहीं हो रहा। लिहाजा मरीज इधर-उधर भटकने को मजबूर है। परेशानी के बाद भी उपचार नहीं मिलने पर मरीज निजी क्षेत्र में जाने को विवश हो जाते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5775 … लोकसभा चुनाव 2024: लोगों के बीच उपस्थिति दिखाने की ललक में लाखों के इवेंट्स- धार्मिकता की आड़ में टिकट साधने की कोशिश … जानिए विस्तृत समाचार… 

फिर भी नहीं सुधर रहा अस्पतालों का रवैया
वैसे यह औचक निरीक्षण राज्य सरकार की एक प्लानिंग का हिस्सा था। इस सम्बंध में आदेश भी जारी हो चुके थे कि अस्पतालों में बिंदूवार इस तरह के निरीक्षण किए जाएंगे। हालांकि औचक निरीक्षण होने के कारण तिथि तय नहीं थी, लेकिन शेड्यूल तय था। इसके बाद भी अस्पतालों का रवैया नहीं सुधर रहा।
https://rajasthandeep.com/?p=5758 …करीब 40 लाख से निर्मित एक किमी सडक़ 8 माह में दे गई दगा- किनारे की सडक़ दब गई, दिख रही दरारें- साफ नजर आ रही लीपापोती … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5767 … आबकारी की बेपरवाही में चल रहा ठेकेदारों का काला कारोबार- अवैध रूप से गुजरात जा रही सरकारी ठेकों की शराब- छापरी में पुलिस ने पकड़ी शराब लदी पिकअप जीप … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button