politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

इस दिशा में फिजिबिलिटी तो सिरोही-जालोर का हो कायाकल्प

  • भरपूर पानी के बावजूद सिरोही आखिर प्यासा क्यों रहे, बताई प्लानिंग
  • मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता ने मांगा पानी और सब्जी मंडी

सिरोही. भरपूर पानी के बावजूद सिरोही के बाशिंदें प्यासे हैं। आसपास के बांध भी अक्सर गर्मी के दिनों में जवाब दे जाते हैं। सिरोही जिले को माही बांध व बत्तीसा बांध का पानी मिलने की फिजिबिलिटी पर काम किया जाए तो न केवल सभी बांध लबालब हो सकते हैं वरन् सिरोही व जालोर दोनों जिलों का कायाकल्प हो सकता है। इस सम्बंध में भाजपा नेता लुम्बाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा सिरोही को पानी दिए जाने की मांग रखी। साथ ही अर्से से चल रही सब्जी मंडी की मांग को भी पूरा करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें समुचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है।#BJP leader Lumbaram Chaudhary met the Chief Minister bhajan lal sharma and demanded to provide water to Sirohi.

https://rajasthandeep.com/?p=5744 … गैंगरेप मामले में सभापति बोले: छवि धूमिल करने की साजिश- भूमि खरीद-फरोख्त मामलों से जुड़े लोगों ने रचा षड्यंत्र – नगर परिषद सभापति व पूर्व आयुक्त के खिलाफ बीस से ज्यादा महिलाओं ने दर्ज करवाया है गैंगरेप व ब्लैकमेल का मामला… जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए नहीं मिल रहा हक का पानी
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने आबूरोड प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि माही बांध व बत्तीसा बांध का पानी सिरोही व जालोर जिलों को उपलब्ध करवाया जाए। इससे इन जिलों को भरपूर पानी मिल सकता है। अभी इन बांधों का पानी बहकर बाहर चला जाता है, जिससे इन जिलों को अपने हक का पानी नहीं मिल रहा। सिरोही जिले में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य पूरा करवाकर दुकानें आवंटित किए जाने की बात भी रखी।

https://rajasthandeep.com/?p=5729  …  प्रदेश में अवैध रूप से बिक रही पंजाबी शराब!- आबूरोड में तस्करी वाहन में मिली पंजाबी व राजस्थान निर्मित शराब की मिली-जुली खेप- आबकारी की मॉनिटरिंग पर सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…

कडाणा से प्रस्तावित है हाई लेवल केनाल
उन्होंने बताया कि माही परियोजना खोसला कमेटी ने माही नदी पर दो बांध बांसवाड़ा व कडाणा के निर्माण के लिए सुझाव दिए थे। कडाणा बांध से एक हाई लेवल केनाल पानी की भयंकर कमी वाले पश्चिमी राजस्थान के जालोर-सिरोही जिलों के लिए प्रस्तावित की थी, जो गुजरात क्षेत्र में करीब 200 मील लम्बाई पर राजस्थान में प्रवेश करना प्रस्तावित था। लिहाजा गुजरात सरकार को इस तरह की रिपोर्ट प्रेषित कर राजस्थान के हक का पानी दिलाए जाने के लिए कार्रवाई की जाए।

https://rajasthandeep.com/?p=5323 … करोड़ों का बजट फूंक गए और टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही रह गए – राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह से ला सकते हैं बत्तीसा का पानी
इसी तरह बत्तीसा बांध का निर्माण करवाने की स्वीकृति के समय भी मांग थी कि इस बांध एरिया का जो पानी बहकर गुजरात जा रहा है वह सिरोही को दिया जाए। बत्तीसा बांध का सारा पानी बहकर गुजरात जा रहा है इसके लिए बांध की ऊंचाई सौ फीट रखकर 50 फीट के ऊपर का पानी बरसात के दिनों में 6 फीट के 6 पाइपों के जरिए पानी लिया जाए। इसमें से चार पाइप का पानी सीधा पानी अणगोर बांध व धांता बांध की नदी के रपट पर लाकर छोड़ा जाए एवं दो पाइप का पानी वास्तानजी नदी में डालने की मांग रखी गई थी, जो धांता बांध से नदी में होते हुए पाड़ीव के कमेरी व ओड़ा बांध तक कनेक्ट हो सके। इस तरह से इन सभी बांधों तक सीधा पानी बिना खर्च पहुंचेगा तथा नदी के किनारे वाले सारे गावों के कुएं भी रिचार्ज होंगे। सिरोही शहर के लिए पेयजल की समस्या भी इससे हल हो सकेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=5717 … बागेश्वरधाम पीठाधीश का बड़ा बयान, कहा आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद … जानिए विस्तृत समाचार… 

मंडी के बगैर नुकसान उठा रहे किसान
भाजपा नेता लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय होने के बावजूद सब्जी मंडी नहीं है, जिससे सिरोही जिले के व्यापारियों व किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंडी के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार में हमने प्रयास भी किए थे। गोयली-रामपुरा रोड पर भूमि का चयन कर आवंटित करवाई थी एवं इस भूमि पर कुछ कब्जे थे जो समझाइश के बाद हटवाए गए। इसके बाद सब्जी मंडी के लिए यह भूमि विभाग को सौंपी गई। बजट स्वीकृति के बाद चारदीवारी का निर्माण करवाया गया था। अब इस मंडी को पूर्ण करवाने एवं दुकानें आवंटित किए जाने की दरकार है।
https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5387 … ये लोकसभा चुनाव तय करेंगे भारत का भविष्य- लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, आखिर कार्यकर्ता  क्यों करेंगे गांवों में प्रवास … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5347  … नंदनवन के संत पर नंदगांव तीर्थ से जेवरात व नकदी चुराने का आरोप- न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो संत, ट्रस्टी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया परिवाद… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button