धर्म-अध्यात्मrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
इस रक्षा बंधन गुरु व चंद्र की युति से बन रहा गजकेसरी व राजयोग
- कुंभ राशि में रहेंगे गुरु व चंद्र एवं सिंह राशि में मौजूद रहे सूर्य, मंगल व बुध
सिरोही. राखी पर इस बार शोभन योग एवं धनिष्ठा नक्षत्र का साथ होने से यह त्योहार विशेष बन रहा है। वहीं, गजकेसरी व राजयोग भी बन रहे हैं।
वास्तुविद एवं ज्योतिषी आचार्य प्रदीप दवे बताते हैं कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर इस बार चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे और गुरु कुंभ राशि में ही वक्री चाल में मौजूद है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरु और चंद्रमा की इस युति से रक्षाबंधन पर गजकेसरी योग का निर्माण होगा। साथ ही राजयोग भी रहेगा। वहीं सूर्य, मंगल और बुध तीनों एक साथ सिंह राशि में मौजूद रहेंगे। रक्षाबंधन के दिन तीन ग्रहों का ऐसा संयोग 200 से अधिक साल बाद होगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं होने से दिनभर राखी बांधी जा सकेगी। बताया जा रहा है कि भद्रा सुबह 6 बजकर 13 मिनट तक ही है। दोपहर एक बजकर 46 मिनट तक और प्रदोष काल के समय शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 9 बजकर 08 मिनट तक राखी बांधने का समय शास्त्र सम्मत होगा। साथ ही अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.04 बजे से 12.55 बजे भी राखी बांधी जा सकेगी।#Gajakesari and Raja Yoga being formed due to the combination of Guru and Moon in this Raksha Bandhan