सीनियर महिला क्रिकेट टीम 27 को होगी रवाना, जानिए टीम में किन खिलाडिय़ों को मिली जगह
सिरोही. राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से होने वाली सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 के लिए सिरोही टीम की घोषणा की गई है। टीम 27 सितम्बर को उदयपुर के लिए रवाना होगी।
जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सत्येन मीना के अनुसार जिला क्रिकेट संघ सिरोही की चयन समिति ने कुल 21 महिला खिलाडिय़ों के नाम घोषित किए हैं, जिसमें से एक सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में भी चयनित हैं। सचिव संयम लोढ़ा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 28 सितम्बर से उदयपुर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस सीनियर महिला वर्ग में ग्रु-एक के सभी मैच उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़़ के साथ खेले जाएंगे। इस ग्रुप की श्रेष्ठ टीमें ऊपर के राउंड के लिए प्रस्थान करेंगी। पदाधिकारियों ने सभी चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। जिला संघ सचिव ने इस मौके पर कहा कि महिला खिलाडिय़ों के लिए सारे रास्ते क्लीयर है। बस मेहनत और अभ्यास करते हुए आगे बढऩे की जरूरत है। उधर, सभी चयनित महिला खिलाडिय़ों को अपने मूल दस्तावेज जिसमें आधार माता-पिता व स्वयं का, मार्कशीट तीनों लगातार, मूल निवास, दो फोटो आदि साथ्ज्ञ लाने की हिदायत दी गई है।
टीम के लिए इनको किया चयनित
स्वेता परिहार (आबूरोड)
नित्या रावल (वीर झाड़ोली)
कृतिका (शिवगंज)
स्नेह राठौर (सिरोही)
पूजा रावल (सिरोही)
संतोषकुंवर (भेव)
निक्कत (सिरोही)
वर्षा कुमारी (सिरोही)
उर्मिला सुथार (कैलाशनगर)
हीना पुरोहित (असावा)
आशा सुआरा (डोडुआ)
डिम्पल वर्मा (सिरोही)
कृष्णाकुंवर (मंडवारिया)
मधु (माकरोड़ा)
हीनाकुमारी (रामपुरा)
सीमा सेन (सिरोही)
खुशनूर बानो (सिरोही)
रिकोशकुंवर देलदर)
प्रिया भाटी (शिवगंज)
रीतू कुंवर (सनवाड़ा)
सिद्धि रावल (डोडुआ) सुरक्षित खिलाड़ी