- नुपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट, बदमाशों ने कर दी हत्या
- पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने की सौहार्द की अपील
उदयपुर. उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाश दिन-दहाड़े उसकी दुकान में घुसे तथा हत्या कर फरार हो गए।
वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने आक्रोश जताया, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उधर, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हत्या के दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उदयपुर में सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।
जोधपुर संभाग में भी नेटबंदी
वहीं, प्रदेश में नेटबंदी के आदेश जारी किए गए है। जोधपुर संभागीय आयुक्त ने भी संभाग के जिलों में आगामी आदेशों तक इंटरनेट सेवाएं निलम्बित किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
धमकी भी दे चुके थे बदमाश
वारदात के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। साथ ही लोगों से समझाइश की। बताया जा रहा है कि मृतक उदयपुर में टेलरिंग की दुकान चलाता था एवं कुछ दिन पहले नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी। इसके बाद से बदमाश उससे नाराज थे तथा युवक को धमकी भी दे चुके थे।
प्रदेश में लागू की धारा 144
जानकारी के अनुसार उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है। इसमें धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भुपालपुरा व सवीना थाना क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही, प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।
धमकियां देने वालों पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मृतक कन्हैयालाल गोवर्धन विलास क्षेत्र का निवासी था। करीब दस दिन पहले उसने बीजेपी से हटाई गई नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद से ये लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था एवं उसने छह दिनों से अपनी दुकान नहीं खोली थी। धमकियां देने वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने उसे थोड़े दिन संभलकर रहने को कहा था पर इतनी गंभीरता नहीं दिखाई।
जिला कलक्टर व एसपी ने जारी की अपील
सिरोही. उधर, प्रत्येक जिला स्तर पर पुलिस व प्रशासन की ओर से शांति बहाली को लेकर अपील जारी की गई है। सिरोही में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने एक वीडियो जारी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो और अफवाह फैलाने वाली सामग्री को आगे से आगे न फैलाए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।