सिरोहीcrime newsrajasthansirohiउदयपुरराजस्थान

उदयपुर में मर्डर के बाद तनाव की स्थिति, प्रदेश में नेटबंदी

  • नुपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट, बदमाशों ने कर दी हत्या
  • पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने की सौहार्द की अपील
    उदयपुर. उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाश दिन-दहाड़े उसकी दुकान में घुसे तथा हत्या कर फरार हो गए।

वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने आक्रोश जताया, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उधर, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हत्या के दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उदयपुर में सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3507 … ट्रोलर में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत- ट्रोलर में लदे हुए थे ग्रेनाइट पत्थर, कार चालक को नहीं दिखा- हादसे के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी जताई संवेदनाएं … जानिए विस्तृत समाचार… 

जोधपुर संभाग में भी नेटबंदी
वहीं, प्रदेश में नेटबंदी के आदेश जारी किए गए है। जोधपुर संभागीय आयुक्त ने भी संभाग के जिलों में आगामी आदेशों तक इंटरनेट सेवाएं निलम्बित किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3504 … जिस थाने में इंचार्ज रही, वहीं आरोपी बनकर पहुंची- दस लाख की डील कर तस्करों को भगाने की आरोपी थानेदार- बर्खास्त थानेदार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जेसी… जानिए विस्तृत समाचार… 

धमकी भी दे चुके थे बदमाश
वारदात के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। साथ ही लोगों से समझाइश की। बताया जा रहा है कि मृतक उदयपुर में टेलरिंग की दुकान चलाता था एवं कुछ दिन पहले नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी। इसके बाद से बदमाश उससे नाराज थे तथा युवक को धमकी भी दे चुके थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3501 … मेवाड़ के रास्ते आ रहा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी- गोड़वाड़ में शुरुआत, जल्द ही तरबतर होंगे आबूगोड़ और मारवाड़- मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट … जानिए विस्तृत समाचार…

प्रदेश में लागू की धारा 144
जानकारी के अनुसार उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है। इसमें धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भुपालपुरा व सवीना थाना क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही, प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।

मृतक कन्हैयालाल

https://rajasthandeep.com/?p=3481 … नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी- छापरी से गुजर गया पर पकड़ नहीं पाए, गुजरात में घुसते ही शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

धमकियां देने वालों पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मृतक कन्हैयालाल गोवर्धन विलास क्षेत्र का निवासी था। करीब दस दिन पहले उसने बीजेपी से हटाई गई नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके बाद से ये लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था एवं उसने छह दिनों से अपनी दुकान नहीं खोली थी। धमकियां देने वालों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने उसे थोड़े दिन संभलकर रहने को कहा था पर इतनी गंभीरता नहीं दिखाई।

https://rajasthandeep.com/?p=3493 …सांसद के नाम से झूठा अश्लील वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज- वायरल करने वाले ने युवती के साथ नाच रहे युवक को बताया सांसद- सोशल मीडिया पर पोस्ट में बोला ये हमारे सांसद है, जो नाच रहे हैं … जानिए विस्तृत समाचार… 


जिला कलक्टर व एसपी ने जारी की अपील
सिरोही.
उधर, प्रत्येक जिला स्तर पर पुलिस व प्रशासन की ओर से शांति बहाली को लेकर अपील जारी की गई है। सिरोही में जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने एक वीडियो जारी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो और अफवाह फैलाने वाली सामग्री को आगे से आगे न फैलाए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button