- जालोर में आहोर निवासी चार जने लेकर आ रहे थे गांजा
सिरोही. रोहिड़ा थाना पुलिस ने आदिवासी क्षेत्र गोपालाबेड़ा में कार्रवाई करते हुए कार में गांजा ले जा रहे चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। यह क्षेत्र उदयपुर से सटा हुआ है एवं गांजे की तस्करी अक्सर इसी मार्ग से होती है। गिरफ्तार आरोपी जालोर जिलान्तर्गत आहोर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार गोपालाबेड़ा चौकी क्षेत्र के भूला चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान कार नम्बर आरजे 14 सीए 1135 को रूकवाया गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने कार की जांच की गई। इसमें 19 किलो 660 ग्राम गांजा भरा मिला। पुलिस ने गांजा व कार जब्त कर उसमें सवार चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार जालोर जिले के आहोर कस्बे में हनुमान कॉलोनी निवासी मनोहरदास पुत्र जयरामदास वैष्णव, प्रवीणकुमार पुत्र भंवरदास वैष्णव, आहोर थाना क्षेत्र के चरली गांव निवासी छगनलाल पुत्र खीमाराम मारू प्रजापत व सनवाड़ा-चरली गांव निवासी हितेशकुमार पुत्र निरंजनलाल गर्ग को गिरफ्तार किया गया है।
तस्करों के लिए मुफीद है रास्ता
बताया जा रहा है कि उदयपुर से सिरोही आने के लिए यह आदिवासी क्षेत्र से जुड़ा रास्ता तस्करों के लिए काफी मुफीद है। कोटड़ा व झाड़ोल से सटे इस इलाके में कूकावास, झेड़, गोपालाबेड़ा आदि गांव आते हैं। गोपालाबेड़ा में पुलिस चौकी है, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है।



