सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

जनता से उन्हें बेहद प्यार मिला वे भी सुविधाएं देने को प्रयासरत हैं

  • जिलास्तरीय महिला सम्मेलन में राज्यमंत्री ने दिया भरोसा
  • जिला विकास पुस्तिका का विमोचन व लाभ वितरण

सिरोही. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सिरोही की जनता ने सदैव उन्हें बेहद प्यार दिया है। सिरोही को विभिन्न सुविधाएं मिले इसके लिए वे प्रयासरत है। राज्य सरकार की ओर से भी विभिन्न स्वीकृतियों व घोषणाओं के माध्यम से जिले में विकास के अनेकों कार्य किए जा रहे है। वे शुक्रवार को यहां राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2024-25 में स्वीकृत जवाई पुल के जीर्णोद्धार कार्य के तहत स्वीकृत 25.66 करोड़ रुपए की लागत से शिलान्यास भी किया जा चुका है। इससे आम जन को आवागमन में सुविधा होगी तथा व्यापारिक सुगमता भी होगी। सम्मेलन के दौरान जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुनराम, प्रधान हंसमुख मेघवाल, ताराराम माली, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, एसीईओ शैलेन्द्र जोशी, सीओ मुकेश चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अकिता राजपुरोहित समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुना
जिलास्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया गया। आयोजन में शामिल लोगों ने राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को लाइव देखा। मुख्यमंत्री ने लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया।

योजनाओं से पात्रों को किया लाभान्वित
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रों को लाभान्वित किया गया। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 11 छात्राओं को स्कूटी दी गई। नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 6335 लाभार्थी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 144176 को डीबीटी भुगतान, पालनहार योजना के तहत 8 हजार 494 परिवारों के 11338 बच्चों को ऑनलाइन भुगतान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत छह जनों को 41 हजार के चैक, दिव्यांगजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के तहत चार जनों को 50 हजार रुपए के चैक, लखपति दीदी योजना के तहत 60 समूहों को लाभान्वित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button