उधारी नहीं चुकाई तो अपहरण कर ले गए, पुलिस ने पीछा कर छुड़ाया

- गुजरात से आए आरोपी युवक को कार में अपहरण कर ले गए
सिरोही. पालड़ी एम. कस्बे में युवक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया तथा उदयपुर के समीप से पकड़ लिया। बाद में पता चला गुजरात से आए ये लोग इस युवक से उधारी का तकाजा करने आए थे। पैसे नहीं मिलने पर उसे ही अपहरण कर ले गए।
थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि पालड़ी एम. निवासी संजय पुत्र प्रकाशकुमार घांची ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भाई प्रवीणकुमार घांची बस स्टैंड से घर आ रहा था। इस दौरान कार सवार कुछ लोग उसे अपहरण कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सिरोही व उदयपुर जिलों में नाकाबंदी करवाते हुए आरोपियों का पीछा किया गया। बाद में गुजरात सीमा में कार पकड़ ली गई। अपहृत प्रवीणकुमार को उनके कब्जे से छुड़ा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार का लिया गया।
लगातार पीछा करती रही पुलिस
पुलिस के अनुसार जिले में नाकाबंदी कराते हुए तकनीकी आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया गया। उदयपुर की ओर जाने की जानकारी मिली तो पुलिस ने पीछा करते हुए माण्डवा-कोटड़ा (उदयपुर) में भी नाकाबंदी करवाई। बाद में उदयपुर व गुजरात पुलिस के सहयोग से पुलिस चौकी खैरोज (बनासकांठा-गुजरात) में कार पकड़ ली गई।
उधारी वसूली के लिए अपहरण किया
अपहरण मामले में पुलिस ने गुजरात निवासी युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग पालड़ी एम. निवासी प्रवीणकुमार से उधारी दिए रुपए मांग रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वसूली के लिए अपहरण किया था। आरोपियों में कुड़ासन-गांधीनगर निवासी प्रतिपालसिंह पुत्र भरतसिंह, ध्रांगधा-सुरेन्द्रनगर हाल कुड़ासन निवासी हर्षदीपसिंह पुत्र अनुरूद्धसिंह, डोडीयावास-उनावा-मानसा हाल कुड़ासन निवासी धर्मपाल पुत्र शैलेन्द्रसिंह व मानसा हाल भाजीपुडा चोकड़ी निवासी राजकुमार पटेल पुत्र भरतभाई पटेल शामिल है।



