ACBcrime newsrajasthanनागौरराजस्थान

एडीजी का जनसंवाद: करप्शन मनी की सूचना पर एसीबी करेगी सरप्राइज सर्च

  • भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए जिलों तक पहुंच रही एसीबी

नागौर. सरकारी अधिकारी व कर्मचारी यदि रिश्वत के लिए परेशान कर रहे हैं तो सीधे ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसी अधिकारी व कर्मचारी के पास रिश्वत की राशि (करप्शन मनी) यदि है तो उसकी सूचना भी दी जा सकती है। एसीबी टीम इस तरह के लोगों पर सरप्राइज सर्च करेगी। एसीबी ने इस सम्बंध में जिलास्तरीय संवाद शुरू किया है।

एडीजी दिनेश एमएन (ADG DINESH MN) ने गुरुवार को नागौर (nagaur) में प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया। इसमें व्यापारी व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुुए। उन्होंने लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनी। एडीजी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए एसीबी टीम जिला मुख्यालय पर पहुंच रही है। हर एक शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद किया जा रहा है। इससे आम जनता में एसीबी के प्रति विश्वास पैदा होगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2628 आबू में पर्यटकों से वसूल रहे टोल टैक्स, कार्मिक भर रहे जेब- टैक्स की राशि लेकर बेटिकट ही भेजे जा रहे वाहन, लगातार शिकायतों के बाद हुई जांच तो सामने आई गड़बड़ी… जानिए विस्तृत समाचार…

करप्शन मनी पर करेंगे सरप्राइज सर्च
उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास करप्शन मनी के सम्बन्ध में भी कोई सूचना है तो वो एसीबी को दे सकता है। टीम सरप्राइज सर्च कर उस रकम को जब्त करेगी और आरोपियों को पकडऩे का काम करेगी। परिवादी की गोपनीयता का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। करीब पांच माह पहले नीमच अफीम फैक्ट्री के आईआरएस शशांक यादव के खिलाफ कोटा एसीबी की स्पेशल यूनिट की कार्रवाई का उदाहरण दिया। इस कार्रवाई में घर जा रहे आईआरएस यादव के पास गाड़ी में रखे मिठाई के डिब्बों में भरे रिश्वत के साढ़े सोलह लाख रुपए जब्त किए गए थे।

https://rajasthandeep.com/?p=2622 खेत में फसल की आड़ और अफीम की अवैध खेती- डोडा-पोस्त की बुवाई, बरामद किए साढ़े सात हजार पौधे… जानिए विस्तृत समाचार…

जागरूक बने और रिश्वत न दें
जनसंवाद में एडीजी ने कहा कि करप्ट ऑफिसर्स व कर्मचारियों को पैसे न दे। इस तरह के मामले एसीबी को बताएं, ताकि ट्रेप कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण लोग भ्रष्टाचार के जाल में फंसते हैं। अपने वाजिब काम के लिए भी उन्हें रिश्वत देनी पड़ती है। राजस्थान में अब ऐसा नहीं होना चाहिए।

https://rajasthandeep.com/?p=2625 उदयपुर में पकड़ाया जालोर का युवक, थैलों में भर रखा था नशा – गोगुंदा से जालोर ले जाने की फिराक में खड़ा था युवक, पुलिस को देखकर घबराया तो गिरफ्त में आ गया… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी बाज नहीं आ रहे रिश्वतखोर
एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि कोरोना के बाद से बेरोजगारी बढ़ी है। रोजी रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों के धंधे बंद हो रहे हैं व रोजगार जा रहे हैं, लेकिन इस दौर में भी कुछ लोग रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में राजस्थान एसीबी चाहती है कि पब्लिक रिश्वत ना दे, बल्कि एसीबी के पास आए और अपनी परेशानी बताएं। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त के वाजिब काम को समय रहते पूरा करवाया जाएगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2635 घर के बाहर ही गले से तोड़ ले गए चेन, 24 घंटों में पकड़े गए- शिवगंज शहर में घर के बाहर चेन स्नेचिंग की वारदात, पीछा करते आए बाइकर्स ने उड़ाई से सोने की चेन… जानिए विस्तृत समाचार…

टोल फ्री नम्बर ने लगाई भ्रष्टाचार पर लगाम
इस दौरान एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि राजस्थान सरकार ने टोल फ्री नम्बर 1064 नंबर जारी किया गया है। इसके माध्यम से आम जनता सीधे एसीबी से जुड़ रही है तथा अपनी शिकायत दर्ज करवा रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जा रही है। प्रार्थी को समय पर न्याय मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ती थी। पहले रिश्वत के पैसे भी पीडि़त को बहुत लेट मिलते थे, लेकिन रिवॉल्विंग स्कीम के तहत अब ये 10 से 15 दिन में मिल रहे हैं।#Nagaur. ACB ADG’s public dialogue: ACB will do a surprise search on the information of corruption money

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button