
- प्रदेश में लागू हुई इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
सिरोही. मनरेगा की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की है। इसके तहत जरूरतमंद बेरोजगार परिवार को वर्ष में 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। सिरोही में जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने योजना का आगाज किया। MINISTER_MAHENDRA_CHAUDHARY
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को दृष्टिगत रखते हुए यह योजना लागू की गई है। कोरोना जैसी महामारी में प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ ही आमजन की आजीविका पर भी संकट आ गया, लेकिन मनरेगा योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की रोजी रोटी पर संकट नहीं आया। यह योजना कारगर साबित हुई। कोरोना काल में शहर के लोगों को गांव की तरफ पलायन करना पड़ा। शहरी क्षेत्र के लोगों की इस परेशानी को समझते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की। इसलिए अब शहरी लोगों को भी रोजगार के लिए किसी की मदद की आवश्यकता नहीं है। उनको वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिलेगा।#Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme implemented in the state
मुख्यमंत्री ने भावनाओं को समझा
कार्यक्रम में विधायक संयम लोढ़ा (MLA_SANYAMLODHA) ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार की गारंटी मिली है। सरकार का यह सराहनीय कदम है। कारोना काल में कई लोग बेरोजगार हो गए थे। इसलिए शहरी क्षेत्र में भी रोजगार गांरटी की तर्ज पर योजना शुरू करने की जरूरत थी। मुख्यमंत्री ने लोगों की भावनाओं को समझते हुए रोजगार गारंटी योजना शुरू की है।
पानी के लिए स्वीकृति जारी
विधायक ने कहा कि सिरोही के लिए बत्तीसा नाला (BATTISA_NALA) का पानी भी लाया जा रहा है, इसके लिए 160 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। शिवगंज तहसील के 71 गांव में जवाई बांध का पानी लाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने खेलों में अव्वल आने वालों को नौकरियां दी है। मांडवा के पास 50 बीघा भूमि आवंटन की है, जिसमें 10 करोड़ रुपए की लागत से खेल स्टेडियम बनेगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए सिरोही के कालकाजी के पास पर्यटक स्थल भी विकसित किया जाएगा।
थानों के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपे
इस दौरान आयुक्त अनिल झिंगोनिया ने योजना की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने दीपू कंवर, कमलादेवी, पार्वतीदेवी, रेखादेवी, वीणादेवी को जॉब कार्ड वितरित कर योजना की औपचारिक रूप से शुरुआत की। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सिरोही में स्वीकृत साइबर पुलिस थाना एवं सदर पुलिस थाना के लिए जिला परिषद सिरोही की ओर से जारी भूमि आवंटन पत्र अतिथियों के हाथों पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को प्रदान किए गए।
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.टी. शुभमंगला, उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिया, प्रशिक्षु अधिकारी रवि प्रकाश, सीएमएचओ डॉ.राजेशकुमार, नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, पार्षद जितेंद्र ऐरन, श्रीमती पिंकी रावल, सुन्दर माली, सीतादेवी, मणिदेवी, ज्योति तौलानी, ईश्वरसिंह डाबी, अखिलेश मोदी, मनोज पुरोहित आदि उपस्थित रहे।