एम्बुलेंस में मरीज नहीं नशे का परिवहन, तीन गिरफ्तार
- उदयपुर से सिरोही आ रही अवैध स्मैक की खेप बरामद
सिरोही. एम्बुलेंस में आमतौर पर मरीजों को लाया ले जाया जाता है, लेकिन यहां नशे का परिवहन कर रहे हैं। पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान स्मैक की खेप पकड़ी है। मादक पदार्थों के अवैध परिवहन मामले में सिरोही निवासी तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एम्बुलेंस में उदयपुर से सिरोही के लिए स्मैक ला रहे थे।
पुलिस ने जब्त की स्मैक व एम्बुलेंस
पुलिस के अनुसार मोरस के समीप नाकाबंदी के दौरान सिरोही पासिंग एम्बुलेंस आरजे 24 पीए 5118 को रूकवाया गया। संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। इस पर एम्बुलेंस सवार आरोपियों के पास से 23 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एम्बुलेंस को जब्त कर लिया।
इन आरोपियों को गिरफ्तार किया
पिण्डवाड़ा थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध परिवहन मामले में सिरोही शहर निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें झालरा मस्जिद के पास निवासी शहजाद पुत्र अकबर शाह मुसलमान, घांचीवाड़ा निवासी शाहरूख पुत्र निसार मोहम्मद व सरफराज पुत्र निसार मोहम्मद शामिल है।
https://tinyurl.com/dmfm7jdw … कागजों में बन गई दस लाख की सडक़ें! – सालभर पहले लगाए थे दो जगह बोर्ड, अब वे भी नदारद – जिला मुख्यालय पर ही पीडब्ल्यूडी का कारनामा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/47ehmp4e … लोकेशन में दिखाया गोदाम और लगाया शराब ठेका- पंचायत की शिकायत के बावजूद ताक पर कायदे- आबकारी महकमे की मिलीभगत से चल रही अवैध दुकानें… जानिए विस्तृत समाचार…