- नशीली दवाइयों के तस्करी मामले में रियायत के नाम पर रिश्वत
- ट्रेप फेल होने के बाद एसीबी ने एएसपी को किया गिरफ्तार
जयपुर/अजमेर/उदयपुर. नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले में एसओजी (SOG) की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) ने दलाल के जरिए दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांग ली। शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ट्रेप कार्रवाई के लिए जाल बिछाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब एएसपी को गिरफ्तार कर उसके पांच ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार दो करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान करने के मामले में जयपुर एसीबी टीम ने अजमेर में एसओजी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिव्या मित्तल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले घर की तलाशी ली गई। उन पर NDPS (नशे की तस्करी) के मामले में दलाल के जरिए डरा-धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है। एएसपी के अजमेर, झुंझुनूं, उदयपुर समेत कुल पांच ठिकानों पर अब एसीबी कार्रवाई कर रही है।#ajmer/udaipur/jaipur-SOG’s ASP divya mittal asked for two crores in bribe through broker
उदयपुर के रिसोर्ट में बुला धमकाया
जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंगसिंह ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर में पिछले दिनों एक केस दर्ज हुआ। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्दोष होते हुए उसका नाम नहीं रखने की एवज में उससे दो करोड़ की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल ने कहा था कि तुम्हारे पास दलाल का फोन आएगा। दलाल ने फोन कर उसे उदयपुर बुलाया, जहां मित्तल के रिसॉर्ट और फॉर्म हाउस में दलाल से डरा-धमका कर दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी।#ACB_JAIPUR_AJMER
जाल बिछाया पर ट्रेप असफल रहा
शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई के लिए जाल बिछाया। सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई। दलाल पैसे लेने के लिए आ भी गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई। शिकायतकर्ता दिव्या मित्तल के लिए पहली किस्त के तौर पर 25 लाख रुपए दलाल को देने गया था, लेकिन शक होने के कारण वह फरार हो गया था। इसके बाद एसीबी ने सोमवार को कोर्ट से वारंट लेकर पांच स्थानों पर कार्रवाई शुरू की।
पूछताछ के लिए बुलाया, फिर गिरफ्तार
इस दौरान एसीबी की टीम दिव्या मित्तल को पहले पूछताछ के लिए ले गई। इसके बाद जयपुर लाकर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उदयपुर के चिकलवास इलाके में मित्तल के रिसॉर्ट पर जयपुर से आई टीम ने जांच की। अजमेर में जयपुर रोड स्थित एआरजी सोसायटी में दिव्या के फ्लेट में सर्च कार्रवाई को अंजाम दिया। अजमेर के साथ ही जयपुर, उदयपुर और झुंझुनूं में भी कुल पांच जगह सर्च किया गया।
हरिद्वार में दवा बनाने वाले से मांगी रिश्वत
अधिकारी बताते हैं कि 4 जनवरी को शिकायतकर्ता ने इस सम्बंध में परिवाद दिया था। उसने बताया था कि हरिद्वार में दवा बनाने की एक कंपनी है। उससे दलाल के जरिए दो करोड़ की रिश्वत मांगी जा रही है। ट्रेप कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता एएसपी दिव्या मित्तल के पास पहुंचा। वह 50 लाख रुपए में मान गई। इसके लिए 25 लाख काम से पहले और 25 लाख काम के बाद देने की बात तय की गई। ट्रेप के दौरान शिकायतकर्ता पहली किस्त देने गया, लेकिन शक होने से दलाल ने राशि नहीं ली तथा चला गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4427 … आबकारी में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के अधिकारी बदले- एईओ को प्रमोट कर सौंपे जिले, संभालेंगे डीईओ का पद … जानिए विस्तृत समाचार…