rajasthanजयपुरराजस्थानश्रीगंगानगरहनुमानगढ़

एसीबी का रिवर्स ट्रेप: रिश्वत लौटा रहे डॉक्टर को पकड़ा

  • एमएलसी रिपोर्ट पक्ष में बनवाने के लिए सवा लाख रुपए लिए
  • काम नहीं होने से पेमेंट एप से वापस दे रहा था रिश्वत राशि

श्रीगंगानगर/जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर ग्रामीण की टीम ने पीलीबंगा (हनुमानगढ़) अस्पताल में कार्यरत सरकारी डॉक्टर पर रिवर्स ट्रेप की कार्रवाई की है। इसके तहत डॉक्टर को रिश्वत लौटाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। डॉक्टर ने पीडि़त के पक्ष में एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने के लिए रिश्वत ली थी। काम नहीं होने से वह रिश्वत राशि वापस लौटा रहा था। डॉक्टर ने राशि का एक हिस्सा पेमेंट एप के जरिए लिया था। एसीबी ने सादुलशहर (श्रीगंगानगर) तहसील के 36 पीटीपी मनवाली निवासी डॉ. रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया। एसीबी टीम उसके घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है।#ACB’s reverse trap: Doctor caught returning bribe

https://rajasthandeep.com/?p=3780 … बाइक बचाने के चक्कर में टैंकर से टकराई कार, पांच की मौत- सिरोही में दर्शन कर जा रहे थे गुजरात- आबूरोड में मावल के समीप फारलेन पर हादसा … जानिए विस्तृत समाचार…

शिकायत के अंदेशे पर लौटा रहा था रिश्वत
जानकारी के अनुसार एसीबी जयपुर ग्रामीण की टीम ने गुरुवार को रिवर्स ट्रेप कार्रवाई करते हुए डॉ. रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया। डॉक्टर ने पीडि़त से उसके पक्ष में एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक लाख 25 हजार रुपए लिए थे। एमएलसी रिपोर्ट काम के अनुसार सही नहीं बनाने पर डॉक्टर को शिकायत का अंदेशा हुआ। इस पर वह राशि लौटाने लगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3751 … एसीबी ने बिछाया जाल पर रिश्वत लेकर भाग गया पटवारी का पति- जेब पर हाथ मारा तो कुछ राशि रिकवर हुई पर हाथ नहीं लगा- पटवारी को गिरफ्तार कर लिया, पति की तलाश में जुटी एसीबी … जानिए विस्तृत समाचार…

रिश्वत में लिए एक लाख 25 हजार रुपए
पीडि़त ने इस सम्बंध में एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि उसके साथी के पक्ष में एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने और विरोधी की चोटों को गंभीर नहीं बताने की एवज में पीलीबंगा सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित चौधरी उससे रिश्वत राशि के एक लाख 25 हजार रुपए ले चुका है। उसने इसमें से 45 हजार रुपए नकद तथा शेष राशि पेमेंट एप के जरिए ली। अब एमएलसी रिपोर्ट गलत बनाने पर शिकायत की आशंका से वह पेमेंट लौटाने को तैयार हो गया है। सत्यापन के बाद एसीबी ने रिवर्स ट्रेप की कार्रवाई की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button