ACBcrime newsrajasthanउदयपुरजयपुरभीलवाड़ाराजस्थान

एसीबी ने पकड़ा टैक्स चोरी का बड़ा रैकेट, अधिकारी व दलाल पकड़े

  • अतिरिक्त आयुक्त समेत अन्य अधिकारी भी शामिल
  • दलाल के जरिए रिश्वत का लेन-देन होते धरे गए

जयपुर/उदयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उदयपुर व भीलवाड़ा (BHILWARA) में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जीएसटी (GST) विभाग में टैक्स TAX चोरी के बड़े रैकेट का खुलासा किया है। अधिकारी रिश्वत राशि लेकर टैक्स चोरों को शह दे रहे थे। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई ने रविवार को उदयपुर (UDAIPUR) व भीलवाड़ा में अधिकारियों व दलाल को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग टैक्स चोरी करने देने की एवज में रिश्वत का लेन-देन कर रहे थे। एसीबी ने उस समय कार्रवाई की, जब चार लाख रुपए की रिश्वत का लेन-देन हो रहा था। अब अधिकारियों के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2713 बारिश व ओलावृष्टि से गिरा तापमान, सर्द हवा का जोर- प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में बारिश का अनुमान, सर्वाधिक तापमान सिरोही में व सबसे कम हनुमानगढ़ में … जानिए विस्तृत समाचार…

निवास पर ली जा रही थी रिश्वत
एसीबी ने मुर्शिदनगर (सेक्टर-12-हिरणमगरी-उदयपुर) हाल भीलवाड़ा वृत्त के जीएसटी अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद हुसैन अंसारी पुत्र अब्दुल हकीम अंसारी को उनके निवास पर पानेरियो की मांदड़ी (हिरणमगरी-उदयपुर) निवासी नीलेश अग्रवाल पुत्र सुरेश अग्रवाल से चार लाख रुपए की रिश्वत राशि का लेन-देन करते गिरफ्तार किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2707 पीसीसी चीफ को दिखाए काले झंडे, कार में करवाना पड़ा स्वागत- धरी रह गई कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां, रीट पेपर लीक व महाराणा प्रताप पर टिप्पणी  का विरोध  … जानिए विस्तृत समाचार…

संलिप्त मिले अधिकारी व प्राईवेट लोग
टैक्स चोरी के इस प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर एसीबी ने अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया। इसमें प्रतापनगर (उदयपुर) निवासी एवं हाल भीलवाड़ा वृत्त वाणिज्यिक कर अधिकारी दिनेश टेलर पुत्र राधेश्याम, कमला विहार (भीलवाड़ा) हाल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, भीलवाड़ा निवासी राजमल उर्फ राजू अग्रवाल पुत्र मदनलाल अग्रवाल, आरसी व्यास कॉलोनी (भीलवाड़ा) हाल अग्रवाल इलैक्ट्रोवीजन संचालक लक्ष्मण अग्रवाल पुत्र सोहनलाल अग्रवाल को भी निरुद्ध किया गया। इनमें दिनेश टेलर, राजमल व लक्ष्मण प्राईवेट व्यक्ति है। इन सभी से पूछताछ चल रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2685 बकरा-बकरी सप्लाई में रिश्वत का खेल- पशुपालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर, डॉक्टर व कंपाउंडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, कुल 20 यूनिट के बिल की एवज में 1.60 लाख की रिश्वत … जानिए विस्तृत समाचार…

बड़ा रैकेट चल रहा होने की सूचना पर कार्रवाई
एसीबी महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि जीएसटी (वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान) वृत-भीलवाड़ा में टैक्स-चोरी का एक बड़ा रैकेट चल रहा होने की सूचना मिली थी। इसमें कर विभाग के कई अधिकारी, कर्मचारी व प्राइवेट व्यक्ति शामिल बताए गए, जो मिलीभगत कर सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं। इस पर एसीबी विशेष अनुसंधान इकाई ने कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी के एएसपी बजंरगसिंह शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक रघुवीरशरण व विशेष टीमों ने उदयपुर व भीलवाड़ा में एक साथ कार्रवाई की। वहीं, एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से गहन पूछताछ तथा कर विभाग के अन्य संदिग्ध अधिकारियों के भीलवाड़ा एवं उदयपुर स्थित ठिकानों पर तलाशी जारी है।#Jaipur/Udaipur/Bhilwara. ACB caught a big racket of tax evasion, 5 arrested including Additional Commissioner of GST

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button