- महंगे इलाकों में प्लॉट्स और मकान भी, दलाल के साथ दबोचा
पाली/जालोर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जालोर चौकी ने पाली में कार्रवाई करते हुए पटवारी व उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। पटवारी ने खातेदारी रिकॉर्ड दुरुस्त करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी टीम ने उसके घर की तलाशी ली, जहां से लाखों रुपए नकदी व सोना-चांदी समेत सम्पति के दस्तावेज मिले हैं।
एसीबी के एएसपी महावीरसिंह ने बताया कि पाली निवासी जयराम जाट ने पाली द्वितीय पटवार मंडल के पटवारी खोडिया बालाजी (पाली) निवासी कमलकिशोर पुत्र ताराचंद दर्जी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि था खातेदारी रिकॉर्ड में जाति सुधार का इंद्राज करने एवं खातेदार अधिकार देकर म्यूटेशन भरने की एवज में पचास हजार रुपए मांगे गए हैं। सत्यापन के दौरान मामला तीस हजार में दलाल होमगार्ड नयागांव (पाली) निवासी चीकूराम पुत्र बन्नाराम सांसी के जरिए देना तय किया गया। इसके बाद एसीबी ने ट्रेप की योजना बनाई तथा मंगलवार को रिश्वत ले रहे पटवारी व दलाल को गिरफ्तार कर लिया।
मिले सोना-चांदी व बारह लाख रुपए
उधर, पटवारी के घर की तलाशी लेने पर एसीबी को कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। इसमें करीब 12 लाख रुपए नकदी, सोना-चांदी भी शामिल है। प्लॉट्स व मकानों के दस्तावेज भी मिले हैं। यह सम्पति लाखों रुपए मूल्य की बताई जा रही है।#pali/jalore.acb caught patwari, lakhs of rupees and property documents found from house