बाड़मेरACBcrime newsrajasthanजैसलमेरराजस्थान

एसीबी ने बिछाया जाल पर रिश्वत लेकर भाग गया पटवारी का पति

  • जेब पर हाथ मारा तो कुछ राशि रिकवर हुई पर हाथ नहीं लगा
  • पटवारी को गिरफ्तार कर लिया, पति की तलाश में जुटी एसीबी

बाड़मेर/जैसलमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बाड़मेर (BARMER) के मोकलसर (MOKALSAR) में कार्रवाई करते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पटवारी का पति चकमा देकर भाग निकला। टीम ने ट्रेप के दौरान उसकी जेब पर हाथ भी मारा, लेकिन कुछ राशि ही रिकवर हो पाई। आरोपी पटवारी पति टीम के हत्थे चढऩे से बच गया। एसीबी अब उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। महिला पटवारी ने एक किसान से भूमि का म्यूटेशन भरवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।

https://rajasthandeep.com/?p=3747 … कहीं जिले में हरियाणवी शराब खपाने की प्लानिंग तो नहीं- पुलिस को ढाबे पर खड़े ट्रक में मिली लाखों की शराब- आबकारी की ढिलाई इतनी कि अन्य राज्यों की शराब भी बिक जाए तो बड़ी बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

मांगे थे 25 हजार, पहले ही ले चुके 15 हजार
एसीबी के जैसलमेर डीएसपी अन्नराज राजपुरोहित के अनुसार टीम ने मोकलसर (BARMER) में कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी रेखा वैष्णव को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत लेने में पटवारी का पति सुभाष वैष्णव भी शामिल था। ट्रेप कार्रवाई के दौरान पति 2500 रुपए लेकर भाग गया। वहीं, 5500 रुपए की रिश्वत राशि रिकवर कर ली गई। पटवारी ने कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 15 हजार रुपए पहले ले चुके थे। अब दस हजार और देने थे, जिसमें से किसान आठ हजार देने गया था।

https://rajasthandeep.com/?p=3744 … अफसर और ठेकेदार बिजनेस पार्टनर, इसलिए छह माह में टूट रही सड़कें- सरकार को पता है इंजीनियर और ठेकेदारों का गठजोड़- मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को माना जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह हुई कार्रवाई
उधर, शिकायत मिलने के बाद शनिवार को सत्यापन करवाया गया। इस दौरान आरोपी 15 हजार रुपए पहले ले चुके थे। दस हजार रुपए की और डिमांड कर रहे थे। इस पर परिवादी व आरोपियों के बीच आठ हजार रुपए देना तय हुआ। रविवार को मोकलसर गांव में परिवादी रिश्वत की राशि आठ हजार रुपए लेकर गया। पटवारी के पास बैठे पति सुभाष को राशि दी। पति ने जेब में रिश्वत राशि रखी और उसे तत्काल ही ट्रेप की भनक लग गई। एसीबी टीम ने कमरे में घुसते ही सुभाष की जेब में हाथ डाला, लेकिन वह भाग निकला। इस दौरान 5500 रुपए एसीबी के हाथ लगे। 2500 रुपए लेकर वह भाग गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3736 … पर्ची पर पेट में पथरी का उपचार, थमा दी कैंसर की दवा- गलत दवाई देने से बिगड़ी मरीज की तबीयत- माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल का मामला… जानिए विस्तृत समाचार… 

भाभी के नाम खरीदी भूमि का था म्यूटेशन
अधिकारी बताते हैं कि मोकलसर निवासी चंदनसिंह ने जैसलमेर एसीबी को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था मोकलसर में कृषि भूमि सात बीघा जमीन अपनी भाभी के नाम से खरीदी है। जमीन का म्यूटेशन खुलवाने के लिए रजिस्ट्री की प्रतिलिपि के साथ 15 हजार रुपए दिए। पटवारी व उसका पति आगे अधिकारियों को देने के लिए दस हजार रुपए और मांग रहे हैं। इस पर एसीबी ने कार्रवाई की।#BARMER-MOKALSAR Patwari’s husband ran away with bribe on the trap laid by ACB

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button