फसलें जिंदा रखने को खाद लेने आया था, खुद ही जिंदा न रहा

- तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से युवक की मौत
सिरोही. आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आकराभट्टा में तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, अन्य एक जना घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार आकराभट्टा क्षेत्र में मूंगथला निवासी बाइक सवार युवक डम्पर की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया। युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। फसलों को जिंदा रखने के लिए खाद लेने आए युवक को कहां पता था कि वह जिंदा घर ही नहीं पहुंच पाएगा।
हरदम जान जोखिम में रहती है
बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर डम्पर चालकों की रफ्तार अमूमन तेज ही रहती है। लिहाजा हरदम हादसे का अंदेशा बना रहता है। भीड़भाड़ भरे इन इलाकों के बीच से ही निकल रहे भारी वाहनों से लोगों की जान जोखिम में बनी हुई है। तेज रफ्तार डम्पर रेवदर से मानपुर होते हुए पिण्डवाड़ा जा रहा था। इसमें खनिज पत्थर भरा हुआ था। वहीं, बाइक सवार युवक यहां खाद लेने आए थे।



