politicsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

ऑनलाइन आवेदन में प्रदेश में पहले स्थान पर जावाल

  • कुछ माह पहले ही नई बनी है नगर पालिका, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में अव्वल
    सिरोही. हाल ही में पंचायत से पालिका के रूप में तब्दील हुई जावाल नगर पालिका प्रदेश में पहले स्थान पर चल रही है। राज्य सरकार की इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन में यह स्थान मिला है। इसके तहत जावाल नगर पालिका अव्वल है।

अधिशाषी अधिकारी भंवरलाल सैन ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर व छोटे कारोबारियों को संबल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से इन्दिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन में जावाल पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर काबिज है। योजना का प्रचार-प्रसार प्रत्येक वार्ड में किया जा रहा है। उन्होंने योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने का आग्रह किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1780 गुजरात बॉर्डर पर मिली नकली शराब की फैक्ट्री- महंगे ब्रांड की पैकेजिंग कर बेचने का कारोबार, भरी मात्रा में सामग्री व नकली शराब बरामद, फैक्ट्री इतने दिन छिपी कैसे रहे, नियमित गश्त पर उठे सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…

तीन माह मोरेटोरियम का लाभ
योजना के जिला परियोजना प्रबंधक ओमसिंह एवं हनुमान शर्मा ने बताया कि बैंकों के माध्यम से 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण एक वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसमें ऋण वितरण के बाद तीन माह का मोरेटोरियम का लाभ दिया जाएगा। ऋण पुनर्भुगतान की अवधि मोरेटोरियम के बाद 12 माह की होगी।

https://rajasthandeep.com/?p=1765 प्रदेश में लगातार गिर रहा पारा, धुंध के बीच आई सर्दी- आगामी दिनों में सर्दी और तेज होने के आसार, माउंट आबू सबसे ज्यादा ठंडा, छह जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे… जानिए विस्तृत समाचार…

बिना ब्याज ऋण का फायदा
बताया कि स्ट्रीट वेण्डर एवं छोटे कारोबारी व अनौपचारिक क्षेत्र जैसे हेयर ड्रेसर, रिक्शावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, धोबी, रंग-पेन्ट करने वाले एवं बेरोजगारों लोगों को 50 हजार रुपए तक का ऋण बिना ब्याज व बिना गारंंटी से उपलब्ध करवाया जा रहा है।#sirohi#Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button