ऑनलाइन ऐप से लिया लोन, तीन गुना चुकाने के बाद भी बकाया
- लोन कंपनी के जाल में फंसा अध्यापक पहुंचा पुलिस के पास
- 5000 पर मिले 4700, चुकाए 13500 और लोन जस का तस
सिरोही. सिरोही निवासी एक अध्यापक ऑनलाइन एप कंपनी के जाल में फंस गया। ऐप के जरिए पांच हजार का लोन लिया तथा साढ़े तेरह हजार चुकाने के बाद भी बकाया ज्यों का त्यों है। कंपनी की अेर से तकाजा किए जाने पर अध्यापक अब पुलिस के पास पहुंचा है। अध्यापक ने ऑनलाइन ऐप से पांच हजार के लोन का आवेदन किया था, जिस पर उसे साढ़े चार हजार रुपए मिले। इसकी एवज में 13500 रुपए चुकाए जा चुके हैं, लेकिन बकाया जस का तस ही है। अब अध्यापक ने पिण्डवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।
डरा-धमका कर वसूले पैसे
पुलिस के अनुसार सिरोही में भाटकड़ा निवासी अध्यापक नरेंद्रसिंह पुत्र बाबूराम राजपूत ने कंपनी के खिलाफ रिपार्ट कराई है। उसने ऑनलाइन ऐप से लिए 5000 रुपए के लोन के बदले में 13,465 रुपए जमा करा दिए। इसके बाद भी कंपनी कर्मचारी बकाया राशि मांग रहे हैं। कंपनी कर्मचारी उसे लगातार धमका रहे हैं, जिससे अध्यापक परेशान हो गया है।
जानिए यह है मामला
पिंडवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार भाटकड़ा निवासी नरेंद्रसिंह राजपूत ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह बिनानी स्कूल में अध्यापक है। उसने मोबाइल पर प्ले स्टोर से एजी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड कर 5000 रुपए के लोन का आवेदन किया। आधार कार्ड, आई कार्ड, फोटो आदि दे दिए। इसके बाद कंपनी ने उसके खाते में 4645 रुपए जमा करवाए। पहले यह लोन 6 महीने के लिए था, लेकिन बाद में पता चला कि लोन 6 दिन के लिए ही है। बाकी के पैसे तुरंत जमा करवाने को कहा। इस पर उसने 3000 जमा करवा दिए। इसके बाद कंपनी कर्मचारियों ने उसे डरा धमका कर दो-तीन बार में कुल 13,465 रुपए जमा करवा लिए। इसके बाद भी कंपनी कर्मचारी उससे और पैसे मांग रहे हैं।#Sirohi. Loan taken from online app, outstanding even after repaying three times