crime newspalirajasthanपालीराजस्थान
दुकान के तालें तोड़ छह लाख के मोबाइल चुरा ले गए नाबालिग

- पुलिस ने तीन दिन में ही खोला मामला, 46 मोबाइल बरामद
पाली. दुकान के तालें तोड़कर लाखों रुपए कीमत के मोबाइल चुरा ले जाने के मामले का पुलिस ने 72 घंटों में ही राजफाश कर दिया। पुलिस ने दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि गत 13 नवम्बर की रात को सोजत सिटी में बस स्टैण्ड स्थित मोबाइल की दुकान के तालें तोड़कर कोई कीमती मोबाइल चुरा ले गया था। मामले में पुलिस थानाधिकारी जसवंतसिंह की ओर से विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। आसूचना संकलन व तकनीकी जानकारी के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए दो नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया। उनके पास से 46 मोबाइल बरामद किए गए।#Pali. Minors stole mobiles worth six lakhs by breaking the locks of the shop