sirohirajasthanराजस्थानसिरोही

औद्योगिक क्षेत्र, शहर व गांवों की बिजली का जिम्मा और एक टेलीफोन तक नहीं

रीको स्थित जीएसएस में बिल जमा नहीं होने से कट चुका है टेलीफोन, अब स्थायी नम्बर तक नहीं

सिरोही. जिस बिजली घर पर उद्योगों को विद्युतापूर्ति देने की जिम्मेदारी है वहां स्थायी रूप से टेलीफोन तक नहीं है। एक टेलीफोन नम्बर 02972223699 था, जो बिल जमा नहीं होने से कट गया। अब से वापस सुचारू करवाने में कोई रुचि नहीं ले रहा। ऐसे में बिजली गुल हो जाने पर उद्यमियों के पास जीएसएस के चक्कर काटने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। यह स्थिति जिला मुख्यालय स्थित रीको जीएसएस की है। इस बिजली घर से न केवल रीको एरिया, बल्कि सारणेश्वर गांव, मांडवा एवं शहर की कुछ कॉलोनियों भी जुड़ी हुई हैं। सम्पर्क साधने में समस्या होने से अक्सर लोगों को बगैर बिजली ही बैठे रहना पड़ता है। हां, बिजली घर प्रभारी के नम्बर यदि किसी के पास है तो स्थिति की जानकारी ली जा सकती है, अन्यथा इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

https://rajasthandeep.com/?p=1518 सिरोही-जालोर मुख्य मार्ग पर पैबंद भी बिखरे, गड्ढों में गिरे बगैर गुजरना मुश्किल- निर्माण में बेपरवाही और मरम्मत में लीपापोती, इनके मौन से फायदा उठा रहे ठेकेदार, एक ही लोकसभा क्षेत्र व एक ही प्रभारी मंत्री भी, लेकिन ग्रामीण सड़क से ज्यादा बदतर हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

जुड़े हुए हैं 500 उपभोक्ता
बताया जा रहा है कि इस जीएसएस के साथ लगभग पांच सौ उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इसमें शहरी व रीको क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कनेक्शन भी हैं। इसके बाद भी डिस्कॉम इस बिजली घर में स्थायी रूप से टेलीफोन लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=1514 दोस्त की मदद के लिए मुनीम ने अपने सेठ को लूटने की योजना बनाई- व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला पर चश्मे के कारण सफल नहीं हुए, शोरगुल हुआ तो बाइक छोड़कर भाग गए, कुछ ही घंटों में पकड़ लिया… जानिए विस्तृत समाचार…

आए बगैर काम नहीं होगा
रीको स्थित जीएसएस के साथ शहर के अमरनगर एवं अन्य कुछ कॉलोनियों को भी जोड़ रखा है। मांडवा व सारणेश्वर गांव के कनेक्शन भी इससे जुड़े हुए हैं। बिजली सम्बंधी समस्या होने पर उपभोक्ताओं को यहां सम्पर्क करना हो तो जीएसएस तक आना ही पड़ता है। प्रभारी या जेईएन के सम्पर्क नम्बर न हो तो आए बगैर काम नहीं हो सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button