कंटेनर की चपेट में आने से ऑटो सवार महिला दर्शनार्थियों की मौत
- फोरलेन के सारणेश्वर जंक्शन पर हादसे में अन्य पांच घायल
सिरोही. फोरलेन पर सारणेश्वर जंक्शन पर बुधवार दोपहर बेकाबू कंटेनर की चपेट में आने से ऑटो सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, अन्य पांच जने घायल होने के समाचार है। ऑटो सवार लोग कालन्द्री के समीप गांव से सारणेश्वर महादेव के दर्शन करने आए थे।
बताया जा रहा है कि कालंद्री थाना क्षेत्र में मेर मंडवाड़ा गांव निवासी ऑटो चालक शांतिलाल कुछ लोगों को दर्शन के लिए लेकर आया था। फोरलेन पर सारणेश्वर जंक्शन पर चौराहा पार करते समय बेकाबू कंटेनर ने चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट कर कंटेनर के साथ दूर तक घसीटता चला गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई।#Sirohi. Two women traveling in auto died after being hit by a container at four lane Sarneshwar Junction
दो जनों की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि हादसे में कंकू व सविया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक शांतिलाल, गवरीदेवी, हरियादेवी, अमियादेवी, सीता व एक बालक घायल हो गए। पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार किया गया। शव मोर्चरी में रखवाए गए।
कुछ देर बाधित रहा यातायात
उधर, सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। एम्बुलेंस भी तत्काल ही पहुंच गई, जिससे घायलों को समय पर उपचार मिल गया। फोरलेन पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों से कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद वाहनों को जब्त कर लिया। बाद में आवागमन सुचारू हो गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4983 … जोधपुर की झील में हैरी को बचाने गया सिरोही का हितेश डूबा – दोस्त व डॉग के साथ मॉर्निंग वॉक गया था युवक… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5071… तनाव के बीच कार्य कर रही है पुलिस इसलिए लापरवाही होना स्वाभाविक- गृह राज्यमंत्री ने डीएसपी कार्यालय के लोकार्पण समारोह में की पुलिस की पैरवी … जानिए विस्तृत समाचार…