कई साल पहले पिता को थप्पड़ मारी थी इसलिए चाचा पर फायर ठोक दिया
- शिवगंज में दिन-दहाड़े फायरिंग के बाद भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
- प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि रंजिश होने से भतीजे ने चाचा पर हमला किया
सिरोही. शिवगंज में दिन-दहाड़े फायरिंग में एक जना घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो जनों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भतीजे ने साथी के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के कारण अपने चाचा पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि कई साल पहले उसके पिता व चाचा के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें चाचा ने उसके पिता को थप्पड़ मारी थी। इसके बाद से उसने चाचा को सबक सिखाने की ठान रखी थी। मौका देखकर उसने अपने चाचा पर फायर ठोक दिया। वह महाराष्ट्र में नौकरी करता है। उसका वहीं से आया था। बताया जा रहा है कि शिवगंज में एक दुकान को लेकर भी उसका चाचा के साथ विवाद चल रहा है। उधर, दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार घायल हस्तीमल के भाई मोतीलाल की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूचना मिलते ही डीएसपी मदनसिंह भी मौके पर पहुंचे। एएसपी डॉ. देवेन्द्रकुमार शर्मा के सुपरविजन में अनुसंधान किया जा रहा है। हैड कांस्टेबल नरपतसिंह ने थाने में रहते हुए गठित सभी टीमों के बीच समन्वय का कार्य किया।
नदी के रास्ते भाग रहे आरोपियों को दबोचा
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब सवा दस बजे थाने में फायरिंग की सूचना मिली थी। बताया गया कि कुटुम्ब कॉलोनी निवासी हस्तीमल पुत्र देवाराम सैन पर दो जने फायरिंग कर भाग गए हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल ही अलग-अलग टीमों का गठन कर रवाना किया। मौका स्थल पर पहुंची टीम ने घायल को अस्पाल पहुंचाया। वहीं, अन्य टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की। छीपावास नदी ढाल की तरफ से आरोपियों के फरार होने की सूचना पर टीमों ने वहां घेरा डाला। सुमेरपुर की ओर से भी एक टीम इस ओर आने लगी। नदी के रास्ते में दो जने मिले, जिन पर संदेह हुआ। इन दोनों को पकड़ कर अन्य टीमों को बुलाया गया। पूछताछ में सामने आया कि ये दो जने ही फायरिंग कर भाग रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से पिस्टल व कारतूस बरामद
पुलिस के अनुसार फायरिंग मामले में रायचंद कॉलोनी शिवगंज निवासी सोहनलाल पुत्र हीरालाल सैन व धारनी (अमरावती-महाराष्ट्र) हाल गणेशनगर डाबकी रोड आकोला (महाराष्ट्र) निवासी लखन जिवानी पुत्र तरूण जिवानी लोहाणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोहनलाल के पास से एक देसी पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में पुरानी रंजिश का मामला ही सामने आया है। आरोपियों से अभी विस्तृत रूप से जानकारी जुटाई जा रही है।