
- जर्जर छत के नीचे बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट की जान जोखिम में
सिरोही. यह अच्छी बात है कि सिरोही जिले को बीएससी नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिल गई, लेकिन कॉलेज में प्रवेश पा चुके स्टूडेंट्स की जान जोखिम में है। इनको जिस जगह पढ़ाई करवाई जा रही है उस भवन की छत कमजोर है तथा सरिए बाहर निकले हुए हैं। जर्जर छत के नीचे बैठे स्टूडेंट्स कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस कमरे में पहले कबाड़ भरा हुआ था। अब सफाई कर इसमें कॉलेज खोल दिया।#sirohi. BSC Nursing college students life in danger under dilapidated roof
आदेश की पालना में ताबड़तोड़ व्यवस्था
सरकारी आदेशों के तहत इसी सत्र से नर्सिंग कॉलेज शुरू करना था। खुद का भवन नहीं होने से शुरुआत में वैकल्पिक व्यवस्था करनी थी। इसके लिए ताबड़तोड़ व्यवस्था की गई। प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही स्टूडेंट्स को भी प्रवेश दिया गया।#Gift of BSC Nursing College to Sirohi district
जिम्मेदारों को शायद कोई सरोकार नहीं
माना कि इसी सत्र से नर्सिंग कॉलेज शुरू करना था, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था यदि अच्छे भवन में की जाती तो स्टूडेंटस को समस्या नहीं रहती। जर्जर हो चुकी छत के नीचे कॉलेज शुरू करने से इनकी जान जोखिम में बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदारों को शायद इससे कोई सरोकार नहीं है।

शायद इसलिए इस जगह को चुना
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय पर संचालित एएनएम या जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के साथ कॉलेज शुरू करने के आदेश थे। लिहाजा सिरोही के एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के ऊपरी हिस्से में नर्सिंग कॉलेज शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह कमरा पहले कबाड़ रखने के काम आ रहा था, लेकिन अब सफाई करवा कर इसमें कॉलेज शुरू कर दिया।
इसी सत्र से 60 सीटों से शुरुआत
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बजट में नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा हुई थी। इसके लिए भवन निर्माणाधीन है। इसी सत्र से कॉलेज शुरू करने के आदेश मिलने से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर भवन में संचालित करने का निर्णय लिया गया। इसी सत्र से संचालन के लिए मिली मंजूरी के साथ ही कॉलेज में 60 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है।
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए खोला है…
बीएससी नर्सिंग कॉलेज को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में खोला गया है। भवन बन जाने के बाद इसे शिफ्ट करवाया जाएगा। अभी प्रथम वर्ष से यहां 60 सीटों पर प्रवेश दिया गया है। सरकारी कॉलेज से नर्सिंग करने वाले विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।
- सुनीता रानी, प्रिंसीपल, बीएससी नर्सिंग कॉलेज, सिरोही
https://rajasthandeep.com/?p=4836 … मैदान में साउथर्न का जलवा, बेहतरीन रहे अमन-अर्जुन और विक्रम- खण्डेलवाल प्रीमियर लीग में चेन्नई रहा उप विजेता… जानिए विस्तृत समाचार…