- पांच किमी दूर ले गए थे पशु चिकित्सा, अब वापस लाए
सिरोही. सरकार ने जिन कारिंदों को जनता की पीड़ा कम करने के लिए नियुक्त कर रखा हैं वे राजनीतिक हस्तक्षेप के बगैर कोई काम नहीं कर रहे। आखिर क्या कारण है कि टोटा-टोकी के बगैर समस्या का समाधान ही नहीं हो रहा। गुरुवार को पशुपालन विभाग की ओर से जारी एक आदेश के बाद तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। आदेश के तहत शहर के भाटकड़ा क्षेत्र में संचालित पशु चिकित्सा केंद्र में पूर्ववत ही सुविधाएं शुरू की जा रही है।#sirohi. Took five kilometers away veterinary treatment now brought back
संयुक्त निदेशक ने आदेश जारी कर बताया कि पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए पशु चिकित्सा पुराना भवन में चिकित्सा अधिकारी व कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से लगाने के निर्देश दिए हैं। आदेश में उल्लेखित किया है कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निर्देशों की पालना में कार्मिकों को कार्य व्यवस्था के लिए लगए जाने को निर्देश किया है।
अब मामला सामने आया
पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले इतने समय से चुप ही बैठे थे। शहर में चल रही सुविधाओं को कब पांच किमी दूर स्थानांतरित कर दिया, किसी को भनक तक नहीं लगी। गुरुवार को पशुपालकों का प्रतिनिधि मंडल राज्यमंत्री से मिला तो मामला सामने आया। राज्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा व्यवस्था तत्काल ही पूर्ववत कर दी गई।
चिकित्सा उप केन्द्र खोलने की रखी मांग
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने गुरुवार को राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से मुलाकात की। पशुपालकों की मांग पर ज्ञापन देते हुए शहर में पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने की मांग रखी। इसमें बताया गया है कि उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने पर भाटकड़ा, सम्पूर्णानन्द कॉलोनी, मीणावास, टांकरिया बस्ती समेत आसपास के गांवों के पशुपालकों को समस्या हो रही है। गोसेवा संकल्प टीम के अजयकुमार भट्ट भी साथ रहे।
शहर से दूर ले गए पशु चिकित्सा केंद्र
ज्ञापन में बताया कि पहले शहर में ही पशु चिकित्सा सुविधा संचालित थी, लेकिन कुछ समय पहले इसे दूर स्थानांतरित कर दिया गया है। सारणेश्वर पुलिया के पास नए भवन में पशु चिकित्सा व्यवस्था किए जाने से शहर समेत आसपास के गांवों के पशुपालक भारी समस्या झेल रहे हैं। शहर से पाच किमी दूर पशु को ले जाना भारी पड़ रहा है। राज्यमंत्री से पशुचिकित्सा सेंटर की तत्काल व्यवस्था करवाने एवं राज्य सरकार से शहर में स्थायी पशु चिकित्सालय खुलवाने की मांग रखी।
https://rajasthandeep.com/?p=5273 … चोरों ने उड़ाई लोगों की नींद और पुलिस सो रही चैन की नींद- शहर के व्यस्ततम इलाकों में बढ़ रही चोरी की वारदातें- पुलिस गश्त और सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बता रहे अपराधी… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5266 … सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी ने आखिर किसे कहा ‘मेरे दाता, आप ही विधायक और आप ही मंत्री, मैं आपका दास’ … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5235 … खुले नाले ने बर्बाद कर दी शहीद स्मारक की शान-निर्माण से लोकार्पण तक लाखों का खर्च और दीदार अब भी दूर… जानिए विस्तृत समाचार…