- भाजपा प्रत्याशी की ओर से संविक्षा के दौरान लगाई गई आपत्तियां खारिज
- सिरोही पंचायत समिति के वार्ड-12 का मामला
सिरोही. पंचायतराज चुनाव को लेकर गांवों में घमासान मचा हुआ है। इस दौरान कई रोचक नजारें भी सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला सिरोही पंचायत समिति में नजर आया। यहां वार्ड-12 से चुनाव मैदान में खड़ी एक प्रत्याशी के विरुद्ध दूसरी प्रत्याशी ने आपत्तियां लगा दी तथा उनका नामांकन निरस्त करने की मांग रखी। संविक्षा के दौरान सामने आए इस रोचक प्रकरण को लेकर रिटर्निंग अधिकारी ने भी दस्तावेज मंगवाए तथा सभी पक्षों के सामने सुनवाई की। इस दौरान दोनों ही आपत्तियां खारिज करते हुए इस प्रत्याशी का नामांकन स्वीकार कर लिया गया। अब ये दोनों ही प्रत्याशी चुनावी समर में एक-दूसरे के सामने है।
मामला सिरोही पंचायत समिति के वार्ड-12 का है। यह वार्ड- सामान्य (महिला) के लिए आरक्षित है। संविक्षा के दौरान भाजपा से प्रत्याशी कमलाबाई ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की कमला माली के विरुद्ध दो आपत्तियां प्रस्तुत की। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी के चौथी संतान होने तथा न्यायालय में उनके विरुद्ध मामला विचाराधीन होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। इस पर रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय में सभी पक्षों को बुलाकर सुनवाई की गई। मामले में कांग्रेस की कमला माली ने भी अपने पक्ष में दस्तावेज प्रस्तुत किए। सभी पक्षों को सुनकर एवं दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने इन आपत्तियों को खारिज कर दिया। संविक्षा के बाद अब इस वार्ड से कुल तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसमें कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय एक-एक प्रत्याशी है।
खारिज कर दी आपत्तियां…
कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ संतान एवं न्यायालय में विचाराधीन मामलों को लेकर दो आपत्तियां आई थी, जिन्हें सभी पक्षों के समक्ष सुना गया तथा दस्तावेज का अवलोकन कर फैसला सुनाया गया। भाजपा प्रत्याशी की ओर से प्रस्तुत दोनों ही आपतियां खारिज कर दी गई।
– रमेशचंद्र बहेडिय़ा, रिटर्निंग अधिकारी, सिरोही