ठेका चलाने देने के लिए आबकारी निरीक्षक ले रहे रिश्वत

- एसीबी की कार्रवाई में धरा गया निरीक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर
बाड़मेर. शराब ठेकों को निर्बाध रूप से चलाने देने के लिए आबकारी निरीक्षक रिश्वत ले रहे हैं। मासिक बंधी के रूप में हजारों रुपए लिए जा रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बाड़मेर में सामने आया है। यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि एसीबी की बाड़मेर इकाई को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके लाइसेंसी शराब ठेके को सुचारू रूप से चलने देने की एवज में बाड़मेर सर्किल के आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री ने मासिक बंधी मांगी थी। अन्य जगह तबादला होने के बाद भी दो माह की बकाया मासिक बंधी 20 हजार रुपए मांगते हुए परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी के एएसपी रामनिवास ने शिकायत का सत्यापन किया तथा ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया।
अधिकारी बताते हैं कि आरोपियों के आवास व एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। वहीं, अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है।
फोन-पे पर ली रिश्वत
एसीबी टीम ने आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री पुत्र रघुमल खत्री व सिणधरी निवासी कम्प्यूटर ऑपरेटर बांकाराम पुत्र सरदाराराम देवासी को गिरफ्तार कर लिया। परिवादी से आरोपी बांकाराम के फोन पे एकाउंट में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते कार्रवाई की गई।#barmer.excise inspector taking bribe to let the contract run