crime newsACBrajasthanबाड़मेरराजस्थान

ठेका चलाने देने के लिए आबकारी निरीक्षक ले रहे रिश्वत

  • एसीबी की कार्रवाई में धरा गया निरीक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर
    बाड़मेर. शराब ठेकों को निर्बाध रूप से चलाने देने के लिए आबकारी निरीक्षक रिश्वत ले रहे हैं। मासिक बंधी के रूप में हजारों रुपए लिए जा रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बाड़मेर में सामने आया है। यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2456 शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब- आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे, आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

एसीबी महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि एसीबी की बाड़मेर इकाई को परिवादी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके लाइसेंसी शराब ठेके को सुचारू रूप से चलने देने की एवज में बाड़मेर सर्किल के आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री ने मासिक बंधी मांगी थी। अन्य जगह तबादला होने के बाद भी दो माह की बकाया मासिक बंधी 20 हजार रुपए मांगते हुए परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी के एएसपी रामनिवास ने शिकायत का सत्यापन किया तथा ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया।
अधिकारी बताते हैं कि आरोपियों के आवास व एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। वहीं, अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में पूछताछ की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2459 खान विभाग के अधिकारियों पर हमला, भाग कर बचाई जान- लाठियों व सरियों से हुए हमले में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त, बचाव को भाग रहे कार्मिकों का खनन माफिया ने किया पीछा … जानिए विस्तृत समाचार…

फोन-पे पर ली रिश्वत
एसीबी टीम ने आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री पुत्र रघुमल खत्री व सिणधरी निवासी कम्प्यूटर ऑपरेटर बांकाराम पुत्र सरदाराराम देवासी को गिरफ्तार कर लिया। परिवादी से आरोपी बांकाराम के फोन पे एकाउंट में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते कार्रवाई की गई।#barmer.excise inspector taking bribe to let the contract run

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button