
- भाजपा शासन काल में स्वीकृत हुई इस परियोजना में रूकावट डालने का आरोप
- पूर्व जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप, जल्द ही कार्य नहीं होने पर करेंगे धरना-प्रदर्शन
सिरोही. बहुप्रतीक्षित बत्तीसा नाला परियोजना के निर्माण में राज्य सरकार पर ढिलाई बरतने एवं कार्य में रूकावट डालने के आरोप लगाए गए हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने बुधवार को बत्तीसा नाला बांध निर्माण में आ रही ढिलाई को लेकर जिला कलक्टर से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन साल में इसे पूरा होना था, लेकिन बाइपास का कार्य नहीं होने से बांध का कार्य भी अटका पड़ा है।
ज्ञापन में बताया कि बत्तीसा नाला बांध का कार्य चालू हुए करीब तीन वर्ष पूरे होने आ रहे हैं पर अभी तक महज बीस प्रतिशत ही कार्य हो पाया है। बांध के अंदर आने वाले रोड से करीब आठ ग्राम पंचायतों के लोग गुजर रहे हैं। ठेकेदार ने रोड के दोनों ओर नींव खोद रखी है, लेकिन बाइपास का कार्य पूरा नहीं हो पाया। ज्ञापन में बताया कि ठेकेदार की सारी मशीनरी मौके पर पड़ी हुई है। इसके बावजूद काम पूरा नहीं हो रहा है। आरोप लगाया कि तत्कालीन भाजपा सरकार की ओर से बत्तीसा नाला बांध की स्वीकृति होने इस कार्य में अब कांग्रेस सरकार की ओर से जानबूझकर ढिलाई बरती जा रही है, जो सिरोही की जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने जिला कलक्टर से बत्तीसा नाला बांध का निर्माण एवं बाइपास कार्य जल्द पूरा करने की मांग की। बाइपास रोड का कार्य दो माह में पूरा नहीं किए जाने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
एक माह तो क्या एक साल में नहीं हुआ
पूर्व जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एक वर्ष पूर्व इस परियोजना का जायजा लिया गया था, तब ठेकेदार ने बताया था कि रोड नहीं बनने की वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस समस्या से सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत करवाया गया, जिस पर पीडब्ल्यूडी ने एक माह में पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह कार्य एक माह तो क्या एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया।
बहकर गुजरात जा रहा पानी
ज्ञापन में बताया कि बांध के ओवरफ्लो का पानी बह कर गुजरात में जा रहा है उसे रोककर सिरोही के बांधों में डाला जाए, ताकि सिरोही जिले का भूजल स्तर बढ़ सके। बांध का निर्माण नहीं होने से हर वर्ष भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाता है। इस सम्बंध में जिला कलक्टर ने बाइपास रोड का कार्य एक महीने में पूरा करवाए जाने का भरोसा दिलाया।