सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

करोड़ों की टैक्स वसूली का फायदा ही क्या, जब गोवंश बचाने को धेला तक नहीं

  • राज्य सरकार पर आरोप, गोवंश संरक्षण पर नहीं दे रहे ध्यान
  • लंपी डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का भी अभाव

सिरोही. लंपी डिजीज गोवंश पर कहर बन रही है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन तक शुरू नहीं किया गया है। यहां तक कि रजिस्टर्ड गोशालाओं में भी गोवंश को वैक्सीन नहीं लगे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3627 … लंपी का लपेटा: राज-गुज के कई जिलों में कहर- संक्रमण की चपेट में आकर सैकड़ों गोवंश काल-कवलित, केंद्रीय दल भी पहुंचा राजस्थान… जानिए विस्तृत समाचार…

भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को गोशालाओं का दौरा किया तथा पशुपालकों से भी बातचीत की। सामने आया कि लंपी डिजीज (LUMPI_DISEASE) से बचाव को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य नहीं कर रही है। आरोप लगाया कि राज्य सरकार स्टाम्प ड्यूटी में गोवंश के नाम पर करोड़ों की टैक्स वसूली की जा रही है, लेकिन गोवंश संरक्षण के लिए धेला तक खर्च नहीं किया जा रहा। गांवों में कहीं भामाशाह मदद कर रहे हैं तो कहीं पशुपालक स्वस्तर पर व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। पदाधिकारियों ने राज्य सरकार पर कोताही बरतने के आरोप लगाते हुए तत्काल वैक्सीनेशन शुरू करवाने की मांग रखी है। #sirohi.Lack of vaccination to prevent lumpy disease

https://rajasthandeep.com/?p=3589 … अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने सिरोही में किया कबाड़ा, मार्ग पूरा बिगाड़ा- कुछ ही दिनों में दगा दे गया डामरीकरण, नई सड़क पर गड्ढे- महज हल्की बारिश में ही उखड़ी डामर की परतें … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

सरकारी स्तर पर नहीं हो रहे समुचित प्रबंध
भाजपा पदाधिकारियों ने गोवंश में फैल रही इस संक्रामक बीमारी को लेकर चिंता जाहिर की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पशुपालक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य नारायण देवासी ने बताया कि SIROHI जिले में गोवंश लंपी डिजीज से ग्रसित है। यह संक्रामक बीमारी फैलती जा रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए वैक्सीन एकमात्र उपाय है, लेकिन सरकारी स्तर पर समुचित प्रबंध नहीं हो रहे। उधर, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि गोवंश के लिए कार्यकर्ता लगातार विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3641… विधायक की जमीन पर देने लगे साधु को समाधि, पुलिस पर पथराव- संत आत्महत्या मामले में विधायक समेत तीन पर मामला दर्ज, कई घंटों बाद सहमति बनने पर पेड़ पर लटके शव को उतारा … जानिए विस्तृत समाचार… 

भारी समस्याओं से जूझ रहे पशुपालक
बताया गया कि सिरोही जिले में गोपालक अपने स्तर पर गुजरात से वैक्सीन लाकर पशुओं का संरक्षण कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से पशुपालकों को राहत दिलाना तो दूर, जिले में रजिस्टर्ड गोशालाओं में भी वैक्सीन लगाना शुरू नही किया है। ऐसे में गोवंश काल-कवलित हो रहा है। पशुपालकों को भी भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=3618 … जनता की जान जोखिम में, कार्यकारी एजेंसी को बचा रहे जिम्मेदार- ट्रैक्टर की टक्कर से संकरी गलियों में बिजली लाइन धराशायी- एक सप्ताह में दो हादसे, शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं… जानिए विस्तृत समाचार… 

वैक्सीनेशन तो दूर वैक्सीन ही नहीं आया
पदाधिकारियों ने शहर की अर्बुदा गोशाला का दौरा किया। यहां कार्यरत पशु चिकित्सक अरुण खत्री से गायों के स्वास्थ्य एवं व्यवस्था पर जानकारी ली। साथ ही पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक से भी बातचीत की। सामने आया कि गोवंश के लिए अभी वैक्सीनेशन शुरू होना तो दूर वैक्सीन ही नहीं आया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार…

आखिर टैक्स वसूली का फायदा ही क्या
भाजपा उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार गो संरक्षण व संवद्र्धन के लिए स्टाम्प पर टैक्स (Tax on stamp for protection and promotion of cow) वसूल रही है, लेकिन गोवंश के लिए वैक्सीनेशन ही नहीं है तो इस टैक्स वसूली का फायदा ही क्या। उधर, भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद की ओर से जिले को 25 लाख रुपए की अनुशंसा किए जाने पर आभार ज्ञापित किया। नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा, पूर्व सभापति ताराराम माली, पार्षद गोपाल माली, भाजयुमो के अनिल प्रजापत, तिरंगा अभियान जिला संयोजक दीपेंद्रसिंह, महामंत्री जबरसिंह चौहान, भंवरलाल माली आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button