- राज्य सरकार पर आरोप, गोवंश संरक्षण पर नहीं दे रहे ध्यान
- लंपी डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का भी अभाव
सिरोही. लंपी डिजीज गोवंश पर कहर बन रही है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन तक शुरू नहीं किया गया है। यहां तक कि रजिस्टर्ड गोशालाओं में भी गोवंश को वैक्सीन नहीं लगे हैं।
भाजपा पदाधिकारियों ने सोमवार को गोशालाओं का दौरा किया तथा पशुपालकों से भी बातचीत की। सामने आया कि लंपी डिजीज (LUMPI_DISEASE) से बचाव को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य नहीं कर रही है। आरोप लगाया कि राज्य सरकार स्टाम्प ड्यूटी में गोवंश के नाम पर करोड़ों की टैक्स वसूली की जा रही है, लेकिन गोवंश संरक्षण के लिए धेला तक खर्च नहीं किया जा रहा। गांवों में कहीं भामाशाह मदद कर रहे हैं तो कहीं पशुपालक स्वस्तर पर व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। पदाधिकारियों ने राज्य सरकार पर कोताही बरतने के आरोप लगाते हुए तत्काल वैक्सीनेशन शुरू करवाने की मांग रखी है। #sirohi.Lack of vaccination to prevent lumpy disease
सरकारी स्तर पर नहीं हो रहे समुचित प्रबंध
भाजपा पदाधिकारियों ने गोवंश में फैल रही इस संक्रामक बीमारी को लेकर चिंता जाहिर की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पशुपालक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य नारायण देवासी ने बताया कि SIROHI जिले में गोवंश लंपी डिजीज से ग्रसित है। यह संक्रामक बीमारी फैलती जा रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए वैक्सीन एकमात्र उपाय है, लेकिन सरकारी स्तर पर समुचित प्रबंध नहीं हो रहे। उधर, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि गोवंश के लिए कार्यकर्ता लगातार विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं।
भारी समस्याओं से जूझ रहे पशुपालक
बताया गया कि सिरोही जिले में गोपालक अपने स्तर पर गुजरात से वैक्सीन लाकर पशुओं का संरक्षण कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से पशुपालकों को राहत दिलाना तो दूर, जिले में रजिस्टर्ड गोशालाओं में भी वैक्सीन लगाना शुरू नही किया है। ऐसे में गोवंश काल-कवलित हो रहा है। पशुपालकों को भी भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
वैक्सीनेशन तो दूर वैक्सीन ही नहीं आया
पदाधिकारियों ने शहर की अर्बुदा गोशाला का दौरा किया। यहां कार्यरत पशु चिकित्सक अरुण खत्री से गायों के स्वास्थ्य एवं व्यवस्था पर जानकारी ली। साथ ही पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक से भी बातचीत की। सामने आया कि गोवंश के लिए अभी वैक्सीनेशन शुरू होना तो दूर वैक्सीन ही नहीं आया है।
आखिर टैक्स वसूली का फायदा ही क्या
भाजपा उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार गो संरक्षण व संवद्र्धन के लिए स्टाम्प पर टैक्स (Tax on stamp for protection and promotion of cow) वसूल रही है, लेकिन गोवंश के लिए वैक्सीनेशन ही नहीं है तो इस टैक्स वसूली का फायदा ही क्या। उधर, भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद की ओर से जिले को 25 लाख रुपए की अनुशंसा किए जाने पर आभार ज्ञापित किया। नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा, पूर्व सभापति ताराराम माली, पार्षद गोपाल माली, भाजयुमो के अनिल प्रजापत, तिरंगा अभियान जिला संयोजक दीपेंद्रसिंह, महामंत्री जबरसिंह चौहान, भंवरलाल माली आदि उपस्थित थे।